scriptहनुमान कथा सुनने पहुंचे तीन लाख लोग, डेढ़ लाख श्रद्धालुओं ने टेंट और गांवों में गुजारी रात | Hanuman Katha of Bageshwar Maharaj in Dandraua Dham | Patrika News
भिंड

हनुमान कथा सुनने पहुंचे तीन लाख लोग, डेढ़ लाख श्रद्धालुओं ने टेंट और गांवों में गुजारी रात

दंदरौआ धाम में चल रही बागेश्वर महाराज की कथा में तीसरे दिन तीन लाख भक्त आए. अर्जी लगवाने डेढ़ लाख श्रद्धालुओं ने टेंट व आसपास के गांवों में रात गुजारी

भिंडNov 17, 2022 / 12:37 pm

deepak deewan

bageshvar_dham_hanuman_katha.png

दंदरौआ धाम में चल रही बागेश्वर महाराज की कथा

भिण्ड. दंदरौआ धाम में चल रहे सियपिय मिलन समारोह में हनुमान कथा सुनने बुधवार को तीन लाख श्रोता आ गए. यहां बागेश्वर महाराज का दरबार भी सजा जहां पीड़ित लोगों की सामूहिक अर्जी लगी। अर्जी लगवाने के लिए डेढ़ लाख लोग धाम में लगे टेंट व आसपास के गांवों में रात भर डटे रहे।

सुबह साढ़े 10 बजे से बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दरबार शुरू किया पर पर्चा 6 लोगों का ही बन पाया। कथा का समय नजदीक आते ही महाराज ने पंडाल में बैठे भक्तों की सामूहिक अर्जी लगाई। दोपहर डेढ़ बजे से बागेश्वर महाराज ने कथा सुनाना शुरू किया। बुधवार को पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा में तीन लाख से अधिक श्रोता पहुंचे। कथा में महामंडलेश्वर महंत रामदास महाराज, कथा के मुख्य यजमान अशोक भारद्वाज, राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया आदि भी मौजूद थे।

दो लाख से अधिक ने पाई प्रसादी
दंदरौआधाम में कथा समापन के साथ ही भंडारे का आयोजन किया गया। भण्डारे में मालपुआ, खीर और घोंटा सब्जी की प्रसादी पाने के लिए संतों के साथ कथा श्रोता उत्साहित थे। दो लाख से अधिक श्रोताओं ने प्रसादी ग्रहण की।

बागेश्वर महाराज की कथा को लेकर स्थानीय ग्रामीणों मेें जबर्दस्त उत्साह – दंदरौआ धाम में चल रही बागेश्वर महाराज की कथा को लेकर स्थानीय ग्रामीणों मेें जबर्दस्त उत्साह दिखा. ग्रामीणों ने बताया कि यहां रोज लाखों लोग आ रहे हैं. हादसे के बाद भी भक्तों का जोश कम नहीं हुआ है. तीसरे दिन भी तीन लाख भक्त आए. डेढ़ लाख श्रद्धालुओं ने तो बागेश्वर महाराज के सामने अर्जी लगवाने के लिए टेंट व आसपास के गांवों में भी रात गुजारी.

Hindi News / Bhind / हनुमान कथा सुनने पहुंचे तीन लाख लोग, डेढ़ लाख श्रद्धालुओं ने टेंट और गांवों में गुजारी रात

ट्रेंडिंग वीडियो