लॉकडाउन के बाद भी कई स्थानों से शराब बरामद होने पर पुलिस ने मुखबिरों को सक्रिय किया। सूचना के आधार पर गोहद चौराहा थाना क्षेत्र के बलदेवसिंह का पुरा गांव में पुलिस और क्राइम ब्रांच ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शराब माफिया पप्पू तोमर के घर पर छापा मारा। बड़ी संख्या में देशी-विदेशी शराब के रैपर, पैकिंग मशीन बरामद की है। मौके से पप्पू तोमर को भी गिरफ्तार किया है। अभियान के दौरान उपनिरीक्षक वैभव तोमर भी मौ’ाूद रहे।
-लॉकडाउन के दौरान भी लगातार जिले में पाबंदी के बाद भी शराब बिक्री की सूचना मिल रही थी। अवैध परिवहन और बिक्री की शिकायत सामने आ रही थी। सूचनातंत्र की मदद से छापामार कार्रवाई कर अवैध शराब की फैक्ट्री को पुलिस ने पकड़ा है। नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
-नागेंद्रसिंह, पुलिस अधीक्षक भिण्ड जुआरी पकड़े पर दर्ज नहीं किया लॉकडाउन के उल्लंघन का केस भिण्ड. देहात थाना पुलिस ने 7 अप्रैल की शाम 4 बजे मातादीन का पुरा में फड़ जमाकर हार-जीत का दांव लगा रहे सात जुआरियों को पकड़ लिया। आरोपियों के कब्जे से 9800 रुपए नकद तथा ताश की गड्डी जब्त की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत तो केस दर्ज किया है लेकिन लॉकडाउन एवं धारा 144 का उल्लंघन करने का आरोपी नहीं माना है। जानकारी के अनुसार आरोपी अमित मिश्रा, शिवम कुशवाह, धर्म सिंह यादव, आशुतोष यादव, जितेंद्र सिंह कुशवाह, नारायण यादव एवं सौरभ चौहान निवासीगण मातादीन का पुरा अटेर रोड शाम के वक्त खंडहर में जमघट लगाए जुआ खेल रहे थे।