scriptहनुमानजी के दर्शन मात्र से दूर हो जाते हैं रोग : महंत रामदास | dandraua sarkar known as a doctor hanuman mandir bhind | Patrika News
भिंड

हनुमानजी के दर्शन मात्र से दूर हो जाते हैं रोग : महंत रामदास

हनुमानजी के दर्शन मात्र से दूर हो जाते हैं रोग : महंत रामदास

भिंडJan 01, 2019 / 07:02 pm

monu sahu

bhind

हनुमानजी के दर्शन मात्र से दूर हो जाते हैं रोग : महंत रामदास

भिण्ड। दंदरौआ हनुमान के दर्शन मात्र से रोग दूर हो जाते हैं। यह बात दंदरौआ धाम महंत रामदास ने कही। उन्होंने कहा कि सखी हनुमान आदिवैद्य हैं। दंदरौआ में प्रति मंगलवार एवं शनिवार को हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं।मेले के अवसर पर फूल बंगला सजाया जाता है और डॉ. हनुमान के लिए छप्पन भोग लगाए जाते हैं।
यह भी पढ़ें

हाड़ कपाने वाली सर्दी ने बढ़ाई लोगों की टेंशन,पारा पहुंचा सबसे नीचे

महंत ने बताया कि वर्ष के पहले दिन दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को विशेष लाभ प्राप्त होगा। धाम के प्रवक्ता जलज त्रिपाठी के अनुसार धाम में वर्ष के पहले मंगल को जिले के अलावा यूपी के औरैया, इटावा, कानपुर, एटा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, जालौन आदि जिलों से श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं।
यह भी पढ़ें

मस्टर रोल में फर्जी नाम व दिन डालकर निकाली मजदूरी,अब सामने आई यह सच्चाई

इसके अलावा राजस्थान के कई जिलों से भी श्रद्धालु आते हैं। उन्होंने ने बताया कि मंगल के दिन रामचरित मानस का निरंतर पाठ चलता रहेगा।

यह भी पढ़ें

प्रशासन आज से बंटवाएगा खाद,बनाए 21 वितरण केंद्र



भाजपा का दिग्गज नेता बोला-काग्रेस की कथनी और करनी में अंतर

Hindi News / Bhind / हनुमानजी के दर्शन मात्र से दूर हो जाते हैं रोग : महंत रामदास

ट्रेंडिंग वीडियो