भिंड

सुबह-सुबह ब्लांइड भाभी के कमरे से निकल रहा था अंजान आदमी, देवरानी ने देखा तो सामने आया खौफनाक सच

पति के शराब के नशे में होने और पत्नी के अंधेपन का दोस्त ने उठाया नाजायज फायदा..रातभर लूटी आबरू…

भिंडNov 12, 2022 / 07:32 pm

Shailendra Sharma

सुबह-सुबह ब्लांइड भाभी के कमरे से निकल रहा था अंजान आदमी, देवरानी ने देखा तो सामने आया खौफनाक सच

भिंड. भिंड के गोहद में एक महिला से रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। महिला अंधी है और इसी बात का फायदा उठाकर आरोपी ने रातभर उसके साथ रेप किया। सुबह जब महिला की देवरानी ने अंजान शख्स को उनके कमरे से निकलते देखा तो भाभी से पूछा जिसके बाद ब्लाइंड महिला ने अपने साथ हुई ज्यादती के बारे में बताया। जिसके बाद परिजन ब्लाइंड महिला को लेकर थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। आरोपी महिला के पति का दोस्त ही है जो रात में पति के साथ शराब पी रहा था। पुलिस ने आरोपी के साथ ही महिला के पति पर भी मामला दर्ज किया है।

 

पति को शराब पिलाकर पत्नी से किया रेप
घटना गोहद इलाके की है जहां 9 नवंबर की रात करीब 9 बजे ब्लाइंड महिला का पति पड़ोस में ही रहने वाले युवक अजबीर सिंह माहौर के साथ शराब पार्टी कर शराब के नशे में घर पहुंचा था। इस दौरान उसके साथ आरोपी अजबीर सिंह भी था, घर पहुंचते ही पति शराब के नशे में धुत होकर नीचे गिर गया जिसका फायदा आरोपी अजबीर सिंह ने उठाया। उसे पता था कि दोस्त की पत्नी अंधी है इसलिए वो चुपचाप रात में ब्लाइंड महिला के कमरे में गया और रातभर उसके साथ रेप किया। सुबह जब आरोपी महिला के कमरे से निकल रहा था तभी महिला की देवरानी ने उसे देख लिया। इसके बाद देवरानी अंधी भाभी से बात की तो उन्होंने रात में अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया। जिसके बाद परिवार के लोग उसे लेकर थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई।

 

यह भी पढ़ें

8 साल तक लूटी आबरू, पैसे भी लिए और अब बोला- नहीं करूंगा शादी



पुलिस ने पति पर भी दर्ज किया केस
थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा ने बताया कि आंधी महिला ने बताया कि पति और उनके दोस्त ने जमकर शराब पी। उसके बाद पति अपने दोस्त को घर पर लेकर आए। यहां पति शराब के नशे में सो गए। उनके दोस्त ने मेरे अंधेपन का फायदा उठाकर रेप किया। महिला की शिकायत पर पति और दोस्त के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पति के खिलाफ अपराध में सहयोग का मामला दर्ज किया है। जबकि दोस्त बलात्कार का आरोपी है।

यह भी पढ़ें

नहाते वक्त बनाया नवविवाहिता का वीडियो, ब्लैकमेल कर बनाया हवस का शिकार



Hindi News / Bhind / सुबह-सुबह ब्लांइड भाभी के कमरे से निकल रहा था अंजान आदमी, देवरानी ने देखा तो सामने आया खौफनाक सच

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.