ये है पूरा मामला
पूरा मामला लहार के मढ़यापुरा की है जहां रहने वाले 70 साल के ग्यासी कुशवाहा नाम के बुजुर्ग पेश से मजदूर हैं। उनके दो बेटे हैं सोनू और मोनू जिनकी शादी नहीं हो रही थी। ग्यासी की पत्नी का भी 20 साल पहले निधन हो चुका है जिसके कारण घर में कोई महिला नहीं है। बड़े बेटे की उम्र 32 साल हो जाने पर भी उसकी कहीं शादी नहीं हो रही थी इसे लेकर पिता ग्यासी चिंतित थे और सोनू भी अपने लिए दुल्हन की तलाश कर रहा था। इस बात के बारे में गांव व ग्यासी के सभी रिश्तेदारों और परिचितों को जानकारी थी और इसी बात का फायदा गुड्डू प्रजापित नाम के एक युवक ने उठाया जो कि सोनू का दोस्त भी है। गुड्डू ने सोनू व उसके पिता को 80 हजार रुपए खर्च करने पर एक लड़की से शादी कराने की बात कही। ग्यासी इस बात के लिए तैयार हो गया और कर्ज पर 80 हजार रुपए शादी के लिए ले लिए।
शादी के 12 साल बाद हुआ प्यार, पति को छोड़ा अब प्रेमी ने किया इंकार
सुहागरात पर भी नहीं दिखाई सूरत
दूल्हे सोनू ने बताया कि पैसों का इंतजाम होने के बाद 3 अक्टूबर को गुड्डू उन्हें झांसी लेकर गया जहां स्टेशन के पास ही एक झोपड़ीनुमा मकान में जाने पर अंदर दूल्हन की ड्रेस में घूंघट लिए लड़की दिखाई और कहा कि आज ही शादी करनी होगी। सोनू व उसके पिता ने कहा ठीक है मंदिर या कोर्ट में शादी कर लेते हैं जिस पर गुड्डू ने कहा कि कहां चक्कर में पड़ रहे हो बहू मिल रही है चुपचाप पैसे दो और दुल्हन को विदा कर घर ले जाओ। इसके बाद उन्होंने पैसे दिए और गाड़ी से दुल्हन को लेकर घर आ गए। सोनू ने बताया कि सुहागरात पर उसने दुल्हन से कहा कि अब तो चेहरा दिखा दो उसने कहा कि पेट दर्द हो रहा है आराम कर लेते हैं कल चेहरा देख लेना। क्योंकि वो भी बहुत थक चुका था इसलिए बातों में आ गया और सो गया। सुबह जब वो नींद में था तो दुल्हन ने शौच जाने के लिए पूछा तो उसने कहा कि खेत में चली जाओ। करीब एक घंटे बाद पिता ने उसे जगाकर बहू के बारे में पूछा तो उसने कहा वो शौच का कहकर गई थी वो उसे ढूंढते हुए खेत पर गया तो वहां कोई नहीं था। जिसके बाद उसे अपने साथ धोखे का एहसास हो गया और वो परिवार के साथ सीधे थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई। दूल्हे सोनू का कहना है कि दुल्हन के वेश में घूंघट की आड़ में या तो किन्नर था या फिर कोई लड़का क्योंकि उसकी आवाज कुछ अजीब थी और वो लड़की तो बिल्कुल नहीं थी। वहीं पैसे और दुल्हन दोनों के जाने का सोनू के बुजुर्ग पिता ग्यासी को गहरा सदमा लगा है और उनकी तबीयत बिगड़ गई है ।