बाबा के द्वारा कलेक्टर को शॉल ओढ़ाए जाने के दौरान ही एक मजेदार वाक्या हुआ। जब कार्यक्रम में मौजूद सभी लोग ठहाके लगाने लगे। मंदिर के महंत मौनी बाबा हैं। उनकी हाइट महज तीन फीट है। लेकिन कलेक्टर साहब ठहरे लंबे। ऐसे में बाबा ने उनसे कहा कि आपका स्वागत कैसे करूं, मेरी लंबाई आपसे बहुत कम है। बाबा का इतना कहना था कि कलेक्टर मौके पर झुक गए और खुद को बाबा के बराबर कर लिया। उसके बाद उन्हें सम्मानित किया गया।
वहीं, कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर छोटे सिंह ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए सिर्फ पौधे लगाना ही पर्याप्त नहीं है। उनका संरक्षण और संवर्धन भी किया जाना चाहिए ताकि वे पेड़ में तब्दील हो सकें। उन्होंने कहा कि पानी, पर्यावरण, पेड़ व पारिस्थितिकी तंत्र की संरक्षण जरूरी है।