24 घंटे में सुलझाई मर्डर की गुत्थी
भिंड एसपी शैलेन्द्र सिंह ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि श्रीराम नगर के चंदनपुरा में रहने वाले धीरेन्द्र शर्मा के 11 साल के बेटे आर्यन की हत्या के आरोप में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मुख्य आरोपी पवन शर्मा नाम का शख्स है जो कि एक स्कूल संचालक है। पुलिस ने आरोपी के 5 अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया है। शुरुआती तफ्तीश में आरोपी पवन ने बताया है कि उसके ऊपर काफी कर्ज हो गया था और इसी कर्ज को चुकाने के लिए उसने आर्यन को किडनैप कर फिरौती मांगने की साजिश रची। वो घर के बाहर खेल रहे आर्यन को चॉकलेट देने के बहाने पास के ही स्कूल में ले गया जहां खेल खेलने की बात कहते हुए उसके हाथ पैर बांध दिए और चिल्लाने की बात कहते हुए वीडियो बनाए थे। लेकिन स्कूल संचालक को कुछ देर बाद ही इस बात का शक हुआ कि क्योंकि आर्यन उसे जानता था इसलिए वो फंस जाएगा तो उसने उसकी गला रेतकर हत्या कर दी थी।
बेटी को ब्लैकमेल कर रहा था लड़का, पिता ने सूझबूझ से पकड़वाया, जानिए पूरा मामला
साथियों के साथ मिलकर प्लॉट में फेंका शव
बच्चे की हत्या करने के बाद आरोपी पवन उसके शव को ठिकाने लगाना चाहता था। लेकिन आर्यन के लापता होने के कारण परिजन व पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई थी इसी कारण पवन को शव को ठिकाने लगाने का मौका नहीं मिला। इसलिए उसने अपने दो रिश्तेदारों व उनके दोस्तों से मदद मांगता है। पांचों आरोपी जिनमें कथित पत्रकार भी शामिल हैं मौके पर पहुंचते हैं और मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात बोरी में आर्यन की लाश को भरकर स्कूल की छत से नीचे फेंक देते हैं। उनकी प्लानिंग मौका मिलते ही शव की बोरी को कहीं और ले जाकर ठिकाने लगाने की थी लेकिन इससे पहले ही बुधवार को पुलिस को प्लॉट से बच्चे का शव मिल जाता है।
इंदौर में टीचर ने नर्सरी के बच्चे के हाथ पर मार्कर से लिखा cut your hair, हंगामा
ऐसे हुआ खुलासा
पुलिस ने बताया कि बच्चे आर्यन की लाश मिलने के बाद जब स्कूल का गेट खुलवाकर तलाशी ली गई तो स्कूल की छत पर खून के दाग मिले थे जिससे स्कूल संचालक पर शक गहराया। आर्यन के पिता ने भी ये बात कही थी कि उनका बेटा किसी अजनबी से बात नहीं करता था लिहाजा किसी नजदीकी पर ही हत्या का शक था। स्कूल संचालक आर्यन के घर के नजदीक ही रहता था इसलिए उस पर और शक गहराने पर पुलिस ने उसे उठाया और जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया। पुलिस ने पवन के साथ ही उसके साथी शैलेष बोहरे, दीपू बोहरे, मधुर कटारे (कथित पत्रकार), विश्राम शर्मा,धीरज कांकर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।