scriptहथियार बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश, घेराबंदी कर एक को पकड़ा, दो फरार | arms factory busted, mp police arrested an accused, two absconding | Patrika News
भिंड

हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश, घेराबंदी कर एक को पकड़ा, दो फरार

जिले की गोरमी पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। इसमें एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया है…

भिंडDec 09, 2022 / 04:03 pm

Sanjana Kumar

mp_police_action.jpg

भिंड। जिले की गोरमी पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। इसमें एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया है। आरोपी के पास से 315 बोर के नौ कट्टे, एक 12 बोर की अधिया, चार कारतूस सहित बड़ी मात्रा में हथियार बनाने की सामग्री जब्त की गई है। मामले में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी ने जिस हथियार बनाने वाले दो कारीगर को अपने यहां रखा हुआ है वह उप्र के कासगंज से हैं। ये दोनों ही कारीगर कार्रवाई के दौरान मौके से फरार हो गए।

यहां लगा रखे थे घास और कृत्रिम पेड़
जिस जगह पर फैक्ट्री संचालित की जा रही थी। वहां आरोपी ने कृत्रिम पेड़ और घास लगा रखी थी। ताकि किसी को शक न हो कि यहां क्या चल रहा है।

जिले में चलाया जा रहा है अभियान
एक प्रेसवार्ता में यह जानकारी देते हुए एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि जिले में अवैध हथियार पकडऩे के लिए अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि कचनावकला गांव के पास अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री संचालित की जा रही है। एसपी चौहान ने मेहगांव एसडीओपी व गोरमी थाना प्रभारी को कार्रवाई के निर्देश दिए। गोरमी थाना प्रभारी तोमर, एएसआइ देवेंद्र भदौरिया, हवलदार कौशलेंद्र सिंह, मनीष सिंह, आरक्षक शिवकुमार तोमर, पंकज शुक्ला, विकास शर्मा, योगेंद्रसिंह, सौरभ शर्मा, शिवमकुमार तोमर, सुनील सिंह, भारती तोमर, कुंती तोमर व अमृतसिंह तोमर के साथ कचनावकला गांव पहुंचे। मुखबिर ने बताया फैक्ट्री गांव से करीब ढाई किमी दूर ट्यूबवैल के पास संचालित की जा रही है। पुलिस खेतों से होते हुए पैदल-पैदल ट्यूबवैल पर पहुंची तो वहां कुछ नहीं मिला। करीब पांच खेत चलने के बाद एक खार (बरसाती नाला) के पास पहुंचे तो, वहां कृत्रिम पेड़ और घास लगी दिखाई दी। पुलिस ने घेराबंदी कर दबिश दी तो, वहां एक युवक कट्टे की नाल रेती से घिसता हुआ मिला। पूछताछ में युवक ने अपना नाम राजवीर यादव उर्फ गीले पुत्र श्रवणलाल यादव निवासी कचनावकला बताया। पुलिस को वहां से बड़ी मात्रा में अवैध हथियार बनाने के उपकरण मिले हैं।

भिंड समेत आसपास के क्षेत्र में करता था सप्लाई
आरोपी ने पुलिस को यह भी बताया कि हथियार बनाने के लिए उप्र के कासगंज निवासी कालीचरण पुत्र महेंद्रपाल और पोखवाल पुत्र सेवतीलाल को बुलाया है। दोनों लोग पुलिस के मूवमेंट को देखकर मौके से भाग गए। वह इन हथियारों को चुनाव के समय भिंड सहित आसपास के जिले में सप्लाई करता है।

यह सामान किया जब्त
गोरमी थाना प्रभारी तोमर के मुताबिक पुलिस ने मौके से 315 बोर के नौ कट्टे, 12 बोर की एक अधिया, चार कारतूस, 315 बोर के 11 खाली कारतूस, एक ड्रिल मशीन, पांच वर्मा, दो शिकंजा कसने वाली मशीन, दो हवा देने वाली मशीन, तीन हथौड़े, एक वसूला, ग्राइंडर मशीन, चार लोहे की संडासी, दो फनल, एक छोटी आरी, चार लोहे की नाल, आठ रेती समेत अन्य सामान जब्त किया है।

Hindi News / Bhind / हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश, घेराबंदी कर एक को पकड़ा, दो फरार

ट्रेंडिंग वीडियो