Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाकुंभ नहीं जा सकेंगे एमपी के लोग, प्रयागराज जानेवालीं ट्रेनें रद्द कीं, बस में भी लगाया अड़ंगा

Trains going from Bhind Morena Gwalior to Prayagraj for Maha Kumbh cancelled महाकुंभ में संगम में स्नान करने के लिए हर कोई प्रयागराज जाने के लिए बेताब है पर एमपी के लोगों के लिए बड़ी अड़चन आ गई है।

2 min read
Google source verification

भिंड

image

deepak deewan

Feb 02, 2025

Maha Kumbh Trains

Maha Kumbh Trains

महाकुंभ में संगम में स्नान करने के लिए हर कोई प्रयागराज जाने के लिए बेताब है पर एमपी के लोगों के लिए बड़ी अड़चन आ गई है। कुंभ में भगदड़ के बाद प्रदेश के भिंड से प्रयागराज की ट्रेनें केंसिल कर दी गई हैं। भिंड के साथ ही ग्वालियर और मुरैना से चलने वाली स्पेशल ट्रेनों को भी रद्द किया गया है।स्पेशल ट्रेनों के साथ निजी वाहनों की बुकिंग भी रद्द हो रहीं हैं और बस संचालन में भी खासा अड़ंगा आ रहा है। ऐसे में कुंभ में स्नान करने के लिए आतुर श्रद्धालु परेशान हो रहे हैं।

प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ के बाद भिंड रेलवे स्टेशन से मिलीं तीन स्पेशल ट्रेनों को उत्तर मध्य रेलवे ने निरस्त कर दिया है। इन ट्रेनों की इस माह 26 फरवरी तक तीन-तीन ट्रिप थीं, लेकिन कुंभ में हुए हादसे के बाद इन गाड़ियों को रोक दिया गया है। वहीं लोगों ने भी अपने टिकट केंसिल कराना शुरू कर दिया है।

बता दें कि ट्रेन नंबर 09525 प्रयागराज के लिए 15, 29 जनवरी और 5, 12 फरवरी को दी गईं थीं। जबकि प्रयागराज की ओर से गाड़ी संख्या 09526 रात 11.25 बजे भिंड लौटनी थी। यहां से 11.27 बजे हापा के लिए रवाना होती। इसी तरह हावड़ा-भिंड-हावड़ा(टोओडी) का रूट बदलकर भिंड से प्रयागराज होकर कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें: एमपी के कर्मचारी, अधिकारी नहीं जा सकेंगे महाकुंभ, सरकार का बड़ा फैसला

गुजरात से चलने वाली स्पेशल ट्रेन एमपी, यूपी से होकर असम तक गुजारी जा रही थी। यह ट्रेन प्रयागराज के साथ वाराणसी के तीर्थ का भ्रमण कराने के लिए भिंड को मिली है। हालांकि भिंड रेलवे स्टेशन से होकर बुधवार को बनारस वीकली एक्सप्रेस और शुक्रवार को जगन्नाथ पुरी फेस्टिबल ट्रेन चल रही हैं। कुंभ में जाने के लिए जिलेवासियों को अब सप्ताह में चार में से एक ही ट्रेन मिलेगी।

ढाई हजार यात्रियों का टिकट कैंसिल:
स्पेशल ट्रेनों में करीब ढाई हजार लोगों ने टिकट बुक कराए थे। ट्रेनें निरस्त होने से इन यात्रियों में मायूसी है। आरक्षण के साथ ही दो हजार से अधिक यात्री जनरल कोटा से सफर करने वाले थे।

स्टेशन मास्टर गिरेंद्र सिंह सेंगर ने बताया कि भिंड के साथ ही ग्वालियर और मुरैना से चलने वाली स्पेशल ट्रेनों को भी रद्द किया गया है। स्पेशल ट्रेनों से भिंड के यात्री बड़ी संख्या में प्रयागराज जाने वाले थे। चूंकि स्पेशल ट्रेनों का व्यापक प्रचार प्रसार किया गया था, इसलिए यात्रियों की संख्या में इजाफा हुआ था। रेलवे के निर्णय के बाद लोगों ने अपने अपने टिकट निरस्त कराने शुरू कर दिए हैं।

ट्रेन रद्द होने से श्रद्धालु निराशा जता रहे हैं। भिंड के राघवेंद्र सिंह बताते हैं कि स्पेशल ट्रेन में 20 फरवरी को टिकट बुक था, लेकिन इसे निरस्त कर दिया गया है। अब कुंभ जाने के लिए बस या निजी वाहन से सफर करेंगे। हालांकि रास्ते बंद किए जाने से बस संचालन में भी दिक्कत आ रही है।