scriptचंबल पुल के बाद वैकल्पिक मार्ग भी बंद, अब इटावा के लिए 250 किमी का फेरा | Alternate route also closed after Chambal bridge | Patrika News
भिंड

चंबल पुल के बाद वैकल्पिक मार्ग भी बंद, अब इटावा के लिए 250 किमी का फेरा

भिंड-इटावा नेशनल हाइवे पर इन दोनों राज्यों को जोड़ने वाले चंबल पुल की मरम्मत चल रही है जिसके कारण यहां से भारी वाहनों का निकलना प्रतिबंधित है. अब इसके वैकल्पिक मार्ग के रूप में इस्तेमाल किए जा रहे फूफ मार्ग पर भी भारी वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया है.

भिंडJul 10, 2022 / 09:35 pm

deepak deewan

chambalb.png

एमपी और यूपी के बीच आवाजाही में परेशानी

भिंड। मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के बीच आवाजाही और कठिन हो गई है. भिंड-इटावा नेशनल हाइवे पर इन दोनों राज्यों को जोड़ने वाले चंबल पुल की मरम्मत चल रही है जिसके कारण यहां से भारी वाहनों का निकलना प्रतिबंधित है. अब इसके वैकल्पिक मार्ग के रूप में इस्तेमाल किए जा रहे फूफ मार्ग पर भी भारी वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया है. ऐसे में अब वाहन चालकों को ग्वालियर से मुरैना-आगरा होते हुए 250 किमी का फेरा लगाकर इटावा जाना पड़ेगा, जबकि भिंड-इटावा के बीच की दूरी मात्र 36 किलोमीटर ही है।

चंबल पुल बंद होने से वाहन 75 किमी का फेरा लगाकर भिंड के फूफ से सहसों-चकरनगर होते हुए इटावा जा रहे थे। अब इस मार्ग पर भी पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई है जिसके कारण जिला प्रशासन ने यहां से भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी है। अब भारी वाहन भिंड-रौन-मिहोना से जालौन होते हुए अथवा जनपद भिंड से शिकोहाबाद होते हुए जा सकेंगे। इस वैकल्पिक मार्ग से भिंड से इटावा पहुंचने के लिए 187 किमी और ग्वालियर से मुरैना, आगरा होते हुए 250 किमी का फेर लगाना पड़ेगा जबकि भिंड से इटावा महज 36 किलोमीटर है।

चंबल पुल पर 27 जून से भारी वाहनों के निकलने पर प्रतिबंध – 1976 में बने चंबल पुल पर 27 जून से भारी वाहनों के निकलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। इधर ग्वालियर से भिंड होकर इटावा की दूरी 112 किमी है। बरही का चंबल पुल और फूफ स्थित चकरनगर मार्ग बंद हो जाने से इटावा जाने के लिए अब भारी वाहनों को ग्वालियर से मुरैना-आगरा होकर ही जाना होगा। भिंड की सीमा के मालनपुर से इटावा जाने वाले वाहनों को बरेठा पुल से मुरैना होते हुए वैकल्पिक मार्ग पर ही डायवर्ट किया जा रहा है। ग्वालियर से इटावा या कानपुर जाने वाले वाहन मुरैना, धौलपुर आगरा होते हुए निकाले जाएंगे. इधर भिंड आए वाहनों को रौन-मिहोना-गोपालपुरा से जालौन होते हुए इटावा-कानपुर के लिए निकाला जा रहा है।

Hindi News / Bhind / चंबल पुल के बाद वैकल्पिक मार्ग भी बंद, अब इटावा के लिए 250 किमी का फेरा

ट्रेंडिंग वीडियो