सिजेरियन हुआ प्रसव
मूलत: झुंझनू एवं हाल कंवलियास निवासी संगीता की यह पहली डिलीवरी थी। उसका प्रसव सिजेरियन हुआ। पहला एवं दूसरा बच्चा लड़का है जिनका वजन क्रमशः 2.1 किलो और 1.8 किलो था।
तीनों बच्चे स्वस्थ
तीसरी लड़की का वजन 1.1 किलो है। तीनों बच्चे स्वस्थ हैं। डॉ. आशीष अजमेरा ने बताया कि अजमेरा हॉस्पिटल में ये इस तरह का चौथा केस है।