मारपीट में महिला के हाथ-पैर और सिर में चोटें आई है, गंभीर अवस्था में घायल महिला को पारोली सामुदायिक चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया। जहां से मंगलवार दोपहर को और हालत खराब होने पर हायर सेंटर रैफर किया गया।
प्रार्थीया ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि आशाराम पुत्र भेरुलाल गुर्जर, अशोक पुत्र भेरुलाल गुर्जर, घीसी पत्नी भेरुलाल गुर्जर, समोक पत्नी आशाराम गुर्जर, काली पुत्री भेरुलाल गुर्जर, पार्वती पत्नी द्वारका गुर्जर ने उसकी सास के साथ मारपीट की जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। आरोपी प्रार्थी महिला की सास को डायन कह कर अपमानित कर रहे थे।
एएसआई गोपाल सिंह मीणा ने बताया कि प्रार्थिया की रिपोर्ट पर देर रात को पुलिस ने इस मामले को लेकर थाने में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आशाराम गुर्जर तथा अशोक गुर्जर को गिरफ्तार किया है। शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें