scriptBhilwara news : अवैध बजरी के खिलाफ कार्रवाई: 2 ट्रेलर, 2 डम्पर व 10 ट्रैक्टर ट्रॉली, 150 टन बजरी जब्त | Bhilwara news: Action against illegal gravel: 2 trailers, 2 dumpers and 10 tractor trolleys, 150 tonnes of gravel seized | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : अवैध बजरी के खिलाफ कार्रवाई: 2 ट्रेलर, 2 डम्पर व 10 ट्रैक्टर ट्रॉली, 150 टन बजरी जब्त

– खनिज व पुलिस विभाग की संयुक्त कार्रवाई

भीलवाड़ाFeb 18, 2025 / 10:56 am

Suresh Jain

Action against illegal gravel: 2 trailers, 2 dumpers and 10 tractor trolleys, 150 tonnes of gravel seized

Action against illegal gravel: 2 trailers, 2 dumpers and 10 tractor trolleys, 150 tonnes of gravel seized

Bhilwara news : खनिज व पुलिस विभाग ने सोमवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रो में विभिन्न कार्रवाई करते हुए अवैध बजरी का परिवहन करते हुए 2 ट्रेलर, 2 डम्पर व 10 ट्रैक्टर ट्रॉली समेत 150 टन बजरी जब्त की। वाहनों को मांडलगढ़ थाने में खड़े करवाए है।
खान निदेशक दीपक तंवर के आदेश की पालना में अतिरिक्त निदेशक महेश माथुर के निर्देश पर अधीक्षण खनि अभियंता भीलवाड़ा ओपी काबरा के नेतृत्व में खनि अभियंता और पुलिस विभाग की ओर से संयुक्त रूप से बजरी के अवैध खनन और परिवहन के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए 10 ट्रैक्टर ट्रॉली और दो ट्रेलर और 150 टन स्टॉक जब्त किया। तंवर के आदेश पर खान विभाग की सतर्कता टीम लगातार चेकिंग व निगरानी कर रही है। चालकों से बजरी परिवहन के वैध दस्तावेज के लिए पूछताछ की गई। चालकों ने किसी तरह का दस्तावेज या रवान्ना होना से इनकार किया।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : अवैध बजरी के खिलाफ कार्रवाई: 2 ट्रेलर, 2 डम्पर व 10 ट्रैक्टर ट्रॉली, 150 टन बजरी जब्त

ट्रेंडिंग वीडियो