खान निदेशक दीपक तंवर के आदेश की पालना में अतिरिक्त निदेशक महेश माथुर के निर्देश पर अधीक्षण खनि अभियंता भीलवाड़ा ओपी काबरा के नेतृत्व में खनि अभियंता और पुलिस विभाग की ओर से संयुक्त रूप से बजरी के अवैध खनन और परिवहन के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए 10 ट्रैक्टर ट्रॉली और दो ट्रेलर और 150 टन स्टॉक जब्त किया। तंवर के आदेश पर खान विभाग की सतर्कता टीम लगातार चेकिंग व निगरानी कर रही है। चालकों से बजरी परिवहन के वैध दस्तावेज के लिए पूछताछ की गई। चालकों ने किसी तरह का दस्तावेज या रवान्ना होना से इनकार किया।