राजस्थान में मानसून की एंट्री के बाद भीलवाड़ा जिले में सोमवार को बीगोद कस्बे पर मेघ मेहरबान रहे।
•Jun 26, 2023 / 07:37 pm•
Santosh Trivedi
राजस्थान में मानसून की एंट्री के बाद भीलवाड़ा जिले में सोमवार को बीगोद कस्बे पर मेघ मेहरबान रहे। दोपहर बाद यहां घटाएं छाने के बाद तेज बरसात का दौर शुरू हुआ।
सोमवार शाम चार बजे शुरू हुई बरसात साढ़े पांच बजे तक चली। यहां डेढ़ घंटे में 139 मिलीमीटर बरसात रिकॉर्ड दर्ज की गई। जो करीब साढ़े पांच इंच है।
तेज बरसात के कारण बीगोद कस्बा जलमग्न हो गया। घरों व दुकानों में पानी घुस गया और सड़कें दरिया बन गई।
बीगोद के आसपास नाले और नाडी उफान पर आने से रास्ते अवरूद्ध हो गए। मकानों में पानी घुसने से लोग बाहर निकल आए।
भीलवाड़ा के आसपास भी तेज बरसात हुई। इससे यहां 56 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई। जिले के रायपुर में 36, शम्भूगढ़ में 28 व हमीरगढ़ में 16 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई।
Hindi News / Photo Gallery / Bhilwara / राजस्थान में यहां हुई झमाझम बारिश, घरों में घुसा पानी, देखें 5 तस्वीरें