scriptवैक्सीन फिर हुई खत्म | Vaccine over again in bhilwara | Patrika News
भीलवाड़ा

वैक्सीन फिर हुई खत्म

शहर में नहीं लगेंगे टीके

भीलवाड़ाJul 13, 2021 / 10:10 pm

Suresh Jain

वैक्सीन फिर हुई खत्म

वैक्सीन फिर हुई खत्म

भीलवाड़ा ।

जिले में एक ही दिन में फिर वैक्सीन समाप्त हो गई है। वैक्सीन कम मिलने से लोगों को परेशानी हो रही है वही चिकित्सा विभाग के अधिकारी भी लोगों को सन्तुष्ठ नहीं कर पा रहे है। वैक्सीन लगाने के लिए लोग उमडऩे लगे है। वैक्सीन को लेकर अब मारा-मारी वाली स्थिति पैदा हो गई है।
आरसीएचओ डॉ. संजीव शर्मा ने बताया कि जिले में ८६ सेन्टरों पर २७ हजार ८१६ जनों को डोज लगाई गई है। जबकि चिकित्सा विभाग को मात्र २८ हजार ६७० डोज मिली थी। हालांकि एक वायल में ११ डोज लगाने के प्रयास से जहाजपुर व आसीन्द क्षेत्र में ही टीके लगाए जाएंगे। जिले में मात्र २ से ढाई हजार डौज बचने की संभावना बताई जा रही है। जबकि शहर में वैक्सीन समाप्त होने से किसी भी सेन्टर पर टीकाकरण नहीं होगा। शर्मा ने बताया कि वे भी लोगों को फोन पर जवाब देते-देते थक गए है। लेकिन आगे से वैक्सीन नहीं मिल रही है। जबकि जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम नकाते, सीएमएचओ डॉ. मुस्ताक खान हर संभव प्रयास कर रहे है।

Hindi News / Bhilwara / वैक्सीन फिर हुई खत्म

ट्रेंडिंग वीडियो