READ: राज्य का अनूठा मामला: खाते में पर्याप्त राशि होने के बाद भी बैंक ने चेक कर दिया अनादरित, बैंक प्रबंधकों ने मांगी उपभोक्ता से माफी, 50 हजार हर्जाना जानकारी के अनुसार हनोतिया निवासी रणजीत कुमावत 40, उनकी पत्नी जमना देवी 35 व पुत्र खुशीराम कुमावत तीनों नें दिन में साथ मिलकर खाना खाया था। खाना खाने की थोड़ी देर बाद ही उनकी हालत बिगड़ने लगी और तीन अचैत होकर घर में पड़े थे। जब पड़ोसियों ने किसी काम के लिए आवाज लगाई तो कोई नहीं आया तो वे उन्हें शाहपुरा चिकित्सालय लेकर आए। जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें भीलवाड़ा रैफर किया। लोगों ने बताया कि कोई सूखी हरी सब्जी खाने से हालत बिगडी। मुख्य कारणों का अभी पता नही चला।
READ: राजस्थान के इस शहर की आवासीय कॉलोनी में चल रहा था गैर कानूनी धंधा, पुलिस ने दबिश देकर सात जनों को धरा गौरतलब है कि गर्मी के दिनों में फूड पाइजनिंग के मामले में बढ़े है। गत दिनों कोटड़ी क्षेत्र में पानी की टंकी में जहरीला पदार्थ मिला देने से 13 जने बीमार हो गए थे। जिन्हें कोटड़ी के चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
अवैध बजरी दोहन बरसनी.सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना करते हुए क्षेत्र में बजरी माफिया बेखौफ होकर अवैध तरीके से बजरी दोहन कर रहे है । ग्राम पंचायत में चलने वाले सरकारी
कार्य में सबसे ज्यादा बजरी को अवैध रूप से लाई जा रही हैं । खनन विभाग के सुस्त अधिकारियों के चलते शम्भूगढ़ खारी नदी से रोजाना रात्रि के समय में जेसीबी से ट्रैक्टर ट्रॉलिया रात भर में बजरी का अवैध रूप से स्टॉक किया जा रहा है । शम्भूगढ़ थाने से मात्र पांच सौ से एक हजार मीटर की दूरी पर स्थित खारी नदी से बजरी लाई जा रही हैं लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं कर रहा है।