पुर थाना प्रभारी पुष्पा कसौटिया ने बताया कि मंगलवार रात साढ़े आठ बजे नया समेलिया के निकट रेलवे ट्रैक पर अजमेर-हैदराबाद ट्रेन के सामने एक युवक व युवती नजर आए। दोनों को देख कर लोको पायलट ने ट्रेन रोकने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सका। ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवती गंभीर घायल हो गई। लोको पायलट ने घटना की जानकारी रेलवे व पुलिस को दी। मौके पर भीड़ हो गई। युवती की बाद में एमजी हॉस्पिटल में मौत हो गई। घटना की सूचना पर जीआरपी व पुर पुलिस मौके पर पहुंची।
यह भी पढ़ें