5 लाख राष्ट्रीय ध्वज का होगा वितरण जिला प्रशासन एवं नगर परिषद के संयुक्त तत्वावधान में नगर परिषद से तिरंगा रैली मंगलवार सुबह निकाली गई। इस दौरान कलक्टर मेहता व पुलिस अधीक्षक दुष्यंत, नगर परिषद सभापति राकेश पाठक, आयुक्त हेमाराम चौधरी सहित नगर परिषद के अधिकारी कर्मचारी तथा मौजूद रहे। कलक्टर मेहता ने कहा कि जिले में लगभग 5 लाख राष्ट्रीय ध्वज का वितरण हर घर तिरंगा फहराने के लिए किया जाएगा। तिरंगा रैली शहर के मुख्य मार्गों से निकाली गई।