scriptजज्बा देशभक्ति का…हर तरफ लहराया तिरंगा, सज उठे बाजार | नगर परिषद ने निकाली तिरंगा रैली | Patrika News
भीलवाड़ा

जज्बा देशभक्ति का…हर तरफ लहराया तिरंगा, सज उठे बाजार

नगर परिषद ने निकाली तिरंगा रैली

भीलवाड़ाAug 14, 2024 / 07:08 pm

Suresh Jain

नगर परिषद ने निकाली तिरंगा रैली

नगर परिषद ने निकाली तिरंगा रैली

भीलवाड़ा में स्वतंत्रता दिवस के राष्ट्रीय पर्व को लेकर समूचा शहर तिरंगे के रंग में रंगने लगा है। प्रमुख बाजारों से लेकर चौराहों पर बड़ीसंया में तिरंगे बिक्री के लिए उपलब्ध होने से सर्वत्र तिरंगा ही लहराया हुआ है। घरों व कार्यालयों के साथ वाहनों पर भी तिरंगा लहराने लगा है। देशभक्ति से ओतप्रोत पोस्टर व बैनरों से बाजार सज उठे है। इधर, नगर परिषद से तिरंगा रैली मंगलवार सुबह निकाली गई।
5 लाख राष्ट्रीय ध्वज का होगा वितरण

जिला प्रशासन एवं नगर परिषद के संयुक्त तत्वावधान में नगर परिषद से तिरंगा रैली मंगलवार सुबह निकाली गई। इस दौरान कलक्टर मेहता व पुलिस अधीक्षक दुष्यंत, नगर परिषद सभापति राकेश पाठक, आयुक्त हेमाराम चौधरी सहित नगर परिषद के अधिकारी कर्मचारी तथा मौजूद रहे। कलक्टर मेहता ने कहा कि जिले में लगभग 5 लाख राष्ट्रीय ध्वज का वितरण हर घर तिरंगा फहराने के लिए किया जाएगा। तिरंगा रैली शहर के मुख्य मार्गों से निकाली गई।

Hindi News / Bhilwara / जज्बा देशभक्ति का…हर तरफ लहराया तिरंगा, सज उठे बाजार

ट्रेंडिंग वीडियो