भीलवाड़ा

मोक्ष कल्याणक पर शांतिधारा

शहर व जिले में रविवार को दिगम्बर जैन देवालयों में सोशल डिस्टेसिंग के बीच पाश्र्वनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक, नेमिनाथ भगवान का जन्म व तप दिवस मनाया। इस मौके पर अभिषेक, शान्तिधारा व पूजा की गई। वही बालिकाओं ने उपवास रखा।

भीलवाड़ाJul 27, 2020 / 11:21 am

Narendra Kumar Verma

Shantidhara on Moksha Kalyanak


भीलवाड़ा। शहर व जिले में रविवार को दिगम्बर जैन देवालयों में सोशल डिस्टेसिंग के बीच पाश्र्वनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक, नेमिनाथ भगवान का जन्म व तप दिवस मनाया। इस मौके पर अभिषेक, शान्तिधारा व पूजा की गई। वही बालिकाओं ने उपवास रखा।
शास्त्रीनगर मेन सेक्टर स्थित पाश्र्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में पाश्र्वनाथ भगवान के मोक्ष कल्याण के अवसर पर मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष प्रवीण चौधरी की आव्हान पर पाश्र्वनाथ भगवान पर शांति धारा व अभिषेक किया। संजय चौधरी ने बताया कि शांति धारा करने में जिनेंद्र कुमार, शैलेंद्र कुमार एवं मृदुल पाटनी, माणकचंद, अशोक कुमार, प्रवीण कुमार, कमल व अशोक बडज़ात्या ने शान्तिधारा की।
आरके कॉलोनी स्थित आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर अध्यक्ष नरेश गोधा ने बताया कि रविवार को पांच लोगों ने अभिषेकए व शान्तिधारा की तथा पूजा अर्चना की गई। कोरोना संक्रमण के चलते मंदिर में पांच.सात लोग ही अभिषेक के लिए पहुंचे।
आमलियों की बारी स्थित चतुर्मुखी पारसनाथ कल्पद्रुम मंदिर में मोक्ष कल्याणक मनाया गया। कोरोना संक्रमण के बावजूद भक्तों में बड़ा उत्साह देखा गया। मंदिर में सुबह 5 बजे से ही भक्तों का आना शुरू हो गया। अन्य कॉलोनी से भी भक्त यहां आकर अभिषेक व शान्ति धारा की। मोक्ष कल्याणक होने से चतुर्मुखी पाश्र्वनाथ भगवान पर भी शांति धारा की गई। 18 परिवारों के सदस्यों ने शांतिधारा करवाई। मंदिर में हुई शांति धारा एवं निर्वाण लाडू का लाइव प्रसारण किया।
शान्तिधारा करने वालों में मोहनलाल गदिया, रतन लाल सोनी, निहालचंद अजमेरा, नरेश पाटोदी, निर्मल लुहाडिया, नरेश अजमेरा, विमल टोंग्या, महावीर सेठी, अशोक सेठी, मानक चंद गोधा, पवन कोठारीए प्रकाश शाह आदि ने शांतिधारा की। पवन अजमेरा ने बताया कि निर्माण कांड पाठ से मंदिर गूंज उठा। बाद में निर्वाण लड्डू अंजना देवी पाटोदी, नरेश अजमेरा ने चढ़ाया।

Hindi News / Bhilwara / मोक्ष कल्याणक पर शांतिधारा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.