20 लाख अभ्यर्थी होंगे शामिल दो साल बाद होने वाली रीट में इस बार 15 से 20 लाख अभ्यर्थी शामिल होने का अनुमान है। इसके लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति के साथ ही परीक्षा केंद्रों का निर्धारण शुरू हो गया। सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में ही परीक्षा केन्द्र बनाए जाएंगे। प्रत्येक केन्द्र पर दो पुरुष एवं दो महिला पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। परीक्षा के प्रश्न पत्र जिला कोषागार में रखे जाएंगे। इनकी निगरानी के लिए पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। आरएएस को नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा। सुरक्षा के लिए जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को प्रभारी बनाया गया है। सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जाएगी।
परीक्षा केन्द्रों पर हो सभी व्यवस्थाएं बोर्ड परीक्षा 6 मार्च से शुरू होगी। प्रश्न पत्रों के स्ट्रॉन्ग बॉक्स की सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा पुलिस अधिकारी को सौंपा है। परीक्षा केंद्रों पर पेयजल, टॉयलेट व बिजली की व्यवस्था के साथ केंद्रों के नजदीक परीक्षार्थियों के भोजन के लिए अन्नपूर्णा रसोई की व्यवस्था रहेगी।
बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल 10वीं की परीक्षाएं 6 मार्च से शुरू होगी। पहले दिन 6 मार्च को अंग्रेजी, 12 मार्च को हिंदी, 17 मार्च को सामाजिक विज्ञान, 21 मार्च को विज्ञान, 26 मार्च को गणित, 29 मार्च को संस्कृत प्रथम और एक अप्रेल को तृतीय भाषा का पेपर होगा।