scriptधार्मिक जुलूस पर हुए पथराव का मामला: जहाजपुर के बाजार दूसरे दिन भी नहीं खुले, पढ़ें ताजा अपडेट | shahpura Stone pelting case on religious procession update | Patrika News
भीलवाड़ा

धार्मिक जुलूस पर हुए पथराव का मामला: जहाजपुर के बाजार दूसरे दिन भी नहीं खुले, पढ़ें ताजा अपडेट

शाहपुरा जिले के जहाजपुर कस्बे में जलझूलनी एकादशी के धार्मिक जुलूस पर हुए पथराव की घटना को लेकर दूसरे दिन रविवार को भी तनाव के हालात रहे।

भीलवाड़ाSep 15, 2024 / 08:46 pm

Kamlesh Sharma

शाहपुरा जिले के जहाजपुर कस्बे में जलझूलनी एकादशी के धार्मिक जुलूस पर हुए पथराव की घटना को लेकर दूसरे दिन रविवार को भी तनाव के हालात रहे। भाजपा से जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठे रहे। पुलिस व प्रशासन ने धरने पर बैठे भाजपा विधायक व संगठनों के साथ विभिन्न दौर की बातचीत की और धरना समाप्त करने के लिए समझाइश की।
धरने में महिलाए भी शामिल हुई और भजन कीर्तन किए। धरना स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। अन्य जिलों से भी पुलिस जाप्ता जहाजपुर में बुलाया गया है। एसटीएफ, आरएसी, हाडारानी भी तैनात है।
हिंदूवादी संगठन आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ-साथ उनके मकान पर बुलडोजर चलाने की मांग पर अड़े हुए हैं। कस्बे के बाजार दूसरे दिन भी नहीं खुले। विरोध स्वरूप आस-पास के गांवों में भी बाजार बंद रहे।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में फिर चला भजनलाल का बुलडोजर, शोभायात्रा में पथराव करने वालों पर रातों-रात बड़ा एक्शन

मौके पर पहुंचे संभागीय आयुक्त महेश चन्द्र शर्मा, अजमेर रेंज डीआइजी ओमप्रकाश, कलक्टर राजेंद्रसिंह शेखावत व पुलिस अधीक्षक राजेश कांवत ने प्रबद्धजनों की मदद से समझाइश के प्रयास किए। डीआइजी ओमप्रकाश ने बताया कि जहाजपुर में स्थिति नियंत्रित एवं शांतिपूर्ण है। घटना को लेकर दो मामले दर्ज किए गए।
यह भी पढ़ें

राजस्‍थान के इस जिले में जलझूलनी एकादशी जुलूस पर पथराव, बाजार बंद; पुलिस बल तैनात

एक शांतिभंग एवं दूसरा एसटीएससी और राजद्रोह से जुड़ा है। दोनों मामलों में 50 लोगों को डिटेन किया है। समझाइश का दौर जारी है। इधर, नगर पालिका प्रशासन ने शनिवार रात को कुछ आरोपियों के अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया था।

Hindi News/ Bhilwara / धार्मिक जुलूस पर हुए पथराव का मामला: जहाजपुर के बाजार दूसरे दिन भी नहीं खुले, पढ़ें ताजा अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो