प्रदेश भर में आयोजित शिविर जिसको लेकर खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मॉनिटरिंग कर रहे है। वहीं हर जिले में स्थानीय कांग्रेस नेताओं को भी इसके लिए जिम्मेदारी दी गई है। महंगाई राहत कैंप में 31 मई तक सरकार की योजना के लाभार्थियों के रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 60 प्रतिशत से ज्यादा पार कर चुका है।
चितौडगढ विधानसभा क्षेत्र में चितौडग़ढ़ शहर के कुल परिवार 35015 है। शहर में पंजीयन हुए 26897 यानी कुल 59.7 प्रतिशत है। चित्तौडग़ढ़ ग्रामीण कुल परिवार 60026 है। ग्रामीण में पंजीयन हुए 44886, यानी कुल 60.26 प्रतिशत है। भदेसर में 7003 पंजीयन हुए।
महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों को लेकर लोगों में भारी उत्साह है। महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत मंगलवार तक जिले में 3 लाख 63 हजार 248 लाभार्थियों ने पंजीयन करवाया।
जिले की पंचायत समिति चित्तौडग़ढ़ में 48478, बेगूं 26357, भैंसरोडगढ़ 25652, भूपालसागर 18562, डूंगला 21134, बड़ी सादड़ी 27403, निंबाहेड़ा 37647, भदेसर 28673, कपासन 24508, राशमी 19287 तथा गंगरार में 23016 रजिस्ट्रेशन हुए। इसी प्रकार नगर पालिका बड़ी सादड़ी 5993, नगर पालिका कपासन 7297, बेगूं 6326, निंबाहेड़ा 15052, रावतभाटा 6110 तथा नगर परिषद चित्तौडग़ढ़ में 21753 रजिस्ट्रेशन हुए।