scriptराहत अब भी चालीस फीसदी परिवार से दूर | Relief still away from forty percent family | Patrika News
भीलवाड़ा

राहत अब भी चालीस फीसदी परिवार से दूर

महंगाई से जनता काे राहत देने के लिए प्रदेश भर में लगाए जा रहे महंगाई राहत शिविरों से अभी भी कई जिलों में जरूरतमंद परिवार दूर है। इनमेंं चित्तौडग़ढ़ विधानसभा क्षेत्र भी शामिल है। अभी तक साठ फीसदी लोग ही शिविरों में पहुंच पाए है, जबकि पंजीयन की अंतिम तिथि 30 जून है। raahat ab bhee chaalees pheesadee parivaar se door

भीलवाड़ाJun 06, 2023 / 10:00 pm

Narendra Kumar Verma

राहत अब भी चालीस फीसदी परिवार से दूर

राहत अब भी चालीस फीसदी परिवार से दूर

राजस्थान में गहलोत सरकार आमजन को राहत देने के लिए 24 अप्रेल से 30 जून तक महंगाई राहत शिविर आयोजित किए जा रहे है। कैंप में गहलोत सरकार की 10 कल्याणकारी योजनाओं को शामिल किया गया है। raahat ab bhee chaalees pheesadee parivaar se door
प्रदेश भर में आयोजित शिविर जिसको लेकर खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मॉनिटरिंग कर रहे है। वहीं हर जिले में स्थानीय कांग्रेस नेताओं को भी इसके लिए जिम्मेदारी दी गई है। महंगाई राहत कैंप में 31 मई तक सरकार की योजना के लाभार्थियों के रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 60 प्रतिशत से ज्यादा पार कर चुका है।
चितौडगढ विधानसभा क्षेत्र में चितौडग़ढ़ शहर के कुल परिवार 35015 है। शहर में पंजीयन हुए 26897 यानी कुल 59.7 प्रतिशत है। चित्तौडग़ढ़ ग्रामीण कुल परिवार 60026 है। ग्रामीण में पंजीयन हुए 44886, यानी कुल 60.26 प्रतिशत है। भदेसर में 7003 पंजीयन हुए।
महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों को लेकर लोगों में भारी उत्साह है। महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत मंगलवार तक जिले में 3 लाख 63 हजार 248 लाभार्थियों ने पंजीयन करवाया।
जिले की पंचायत समिति चित्तौडग़ढ़ में 48478, बेगूं 26357, भैंसरोडगढ़ 25652, भूपालसागर 18562, डूंगला 21134, बड़ी सादड़ी 27403, निंबाहेड़ा 37647, भदेसर 28673, कपासन 24508, राशमी 19287 तथा गंगरार में 23016 रजिस्ट्रेशन हुए। इसी प्रकार नगर पालिका बड़ी सादड़ी 5993, नगर पालिका कपासन 7297, बेगूं 6326, निंबाहेड़ा 15052, रावतभाटा 6110 तथा नगर परिषद चित्तौडग़ढ़ में 21753 रजिस्ट्रेशन हुए।

Hindi News / Bhilwara / राहत अब भी चालीस फीसदी परिवार से दूर

ट्रेंडिंग वीडियो