scriptRajasthan News : प्राइवेट स्कूलों में शुरू हुई पढ़ाई, सरकारी विद्यालयों में एक जुलाई से बजेगी घंटियां | Rajasthan News: Studies started in private schools, bells will ring in government schools from July 1 | Patrika News
भीलवाड़ा

Rajasthan News : प्राइवेट स्कूलों में शुरू हुई पढ़ाई, सरकारी विद्यालयों में एक जुलाई से बजेगी घंटियां

भीलवाड़ा. 36 दिन के ग्रीष्मावकाश के बाद सोमवार से सरकारी स्कूल खुल गए। पहले दिन शिक्षक स्कूल पहुंचे। बच्चे एक जुलाई से स्कूल जाएंगे। बच्चों के नहीं आने से स्कूलों में सन्नाटा रहा। हालांकि कई निजी स्कूल शुरू हो जाने से बच्चे पढ़ने पहुंचे गए। उधर, स्कूल खुलने के साथ ही सरकारी स्कूलों में प्रवेशोत्सव का […]

भीलवाड़ाJun 25, 2024 / 03:28 pm

Supriya Rani

भीलवाड़ा. 36 दिन के ग्रीष्मावकाश के बाद सोमवार से सरकारी स्कूल खुल गए। पहले दिन शिक्षक स्कूल पहुंचे। बच्चे एक जुलाई से स्कूल जाएंगे। बच्चों के नहीं आने से स्कूलों में सन्नाटा रहा। हालांकि कई निजी स्कूल शुरू हो जाने से बच्चे पढ़ने पहुंचे गए। उधर, स्कूल खुलने के साथ ही सरकारी स्कूलों में प्रवेशोत्सव का दूसरा चरण शुरू हो गया। इस बार भी कार्यक्रम दो चरणों में संचालित होगा।

इसमें हाउस होल्ड सर्वे व नामांकन की शाला दर्पण पर ऑनलाइन प्रविष्टि दोनों साथ चलेंगे। 16 अगस्त तक प्रवेशोत्सव में शिक्षा विभाग भी पूरी निगरानी रहेगी। वार्डवार बच्चों के सर्वे की मॉनिटरिंग के लिए विभाग की दो सदस्यीय टीम जिले के हर ब्लॉक के कम से कम पांच प्रतिशत स्कूलों के सर्वे की जांच कर सत्यापन करेगी। स्कूल खुलते ही शिक्षकों को प्रवेशोत्सव में लगा दिया गया है। अनामांकित बच्चों को स्कूलों से जोड़ा जाएगा।

दो चरणों में कार्यक्रम

प्रवेशोत्सव के पहले चरण में शिक्षक 24 से 29 जून तक वार्डवार हाउस होल्ड सर्वे कर 3 से 18 वर्ष के अनामांकित बच्चों की जानकारी जुटाकर एक से 16 जुलाई तक नामांकन शालादर्पण पर अंकित करेंगे। दूसरे चरण में फिर 18 से 16 जुलाई तक नामांकन से वंचित रहे बच्चों का हाउस होल्ड सर्वे कर 25 जुलाई से 16 अगस्त तक नामांकन अभियान की ऑनलाइन प्रविष्टी की जाएगी। स्कूलों में कक्षाओं का संचालन एक जुलाई से होगा।

सजेंगे स्कूल, होगा सम्मान

प्रवेशोत्सव के दौरान जन जागरूकता के लिए सरकारी स्कूलों की ओर से 15 जुलाई तक दो बार प्रभात फेरी निकाली जाएगी। बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर अंक लाने वाले विद्यार्थियों का फोटो समेत प्रचार किया जाएगा। प्रवेशोत्सव के दौरान मुख्य द्वार पर सजावट करते हुए पहली बार प्रवेश पाने वाले विद्यार्थियों का स्वागत भी किया जाएगा।

Hindi News / Bhilwara / Rajasthan News : प्राइवेट स्कूलों में शुरू हुई पढ़ाई, सरकारी विद्यालयों में एक जुलाई से बजेगी घंटियां

ट्रेंडिंग वीडियो