scriptशराब के नशे में स्कूल पहुंचा उप प्रधानाचार्य, गाली-गलौच और हंगामा करने पर हो गया ये बड़ा एक्शन | bhilwara news vice drunken principal reached school abusing and creating ruckus APO | Patrika News
भीलवाड़ा

शराब के नशे में स्कूल पहुंचा उप प्रधानाचार्य, गाली-गलौच और हंगामा करने पर हो गया ये बड़ा एक्शन

Bhilwara Big News: जिले के शाहपुरा में विद्यार्थियों को अनुशासन और मर्यादित आचरण सिखाने के जिम्मेदार एक शिक्षक ने शुक्रवार को मर्यादा तार-तार कर दी।

भीलवाड़ाSep 28, 2024 / 02:44 pm

Supriya Rani

Bhilwara News: जिले के शाहपुरा में विद्यार्थियों को अनुशासन और मर्यादित आचरण सिखाने के जिम्मेदार एक शिक्षक ने शुक्रवार को मर्यादा तार-तार कर दी। मेडिकल लीव पर चल रहा शिक्षक शराब पीकर अचानक स्कूल पहुंचा और महिला शिक्षकों और विद्यार्थियों के सामने जमकर उत्पात मचाया। मजबूरन प्रधानाचार्य को पुलिस बुलानी पड़ी। जिसके बाद पुलिस ने शांति भंग में गिरफ्तार कर लिया। वहीं विभाग ने एपीओ कर दिया।
मामला जहाजपुर के पीएमश्री महाराणा उच्च माध्यमिक विद्यालय का है, जहां उप प्रधानाचार्य भवानी राम रेगर ने शराब पीकर स्कूल में जमकर उत्पात मचाया। महिला शिक्षकों की मौजूदगी में करीब ढाई घंटे गाली-गलौच करता रहा। जिसके बाद प्रधानाचार्य को पुलिस बुलानी पड़ी।

वीडियो हो गया वायरल

उप प्रधानाचार्य भवानी राम रेगर शुक्रवार को अचानक विद्यालय पहुंचा और अपशब्द कहने लगा। इसका वीडियो भी वायरल हुआ। प्रधानाचार्य नीलम जैन व साथी शिक्षकों ने रेगर को कमरे में बैठाकर रखा और परिजन को बुलाया। परिजन रेगर को घर ले गए लेकिन करीब घंटे भर बाद ही शिक्षक रेगर फिर विद्यालय पहुंच गया।
href="https://www.patrika.com/bhilwara-news/bhilwara-news-vice-drunken-principal-reached-school-abusing-and-creating-ruckus-apo-19022962" target="_blank" rel="noopener">View Post

प्रधानाचार्य ने विद्यालय का मुख्य द्वार बंद करवा दिया। इससे शराबी शिक्षक विद्यालय के भीतर नहीं आ सका। मेन गेट पर ही नशे में हंगामा करता रहा। विद्यालय बाजार के नजदीक होने से भीड़ हो गई। प्रधानाचार्य ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस उसे थाने ले गई व शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। इस बीच प्रधानाचार्य ने घटना से विभाग को अवगत करा दिया।

विभाग ने किया तत्काल एपीओ

जहाजपुर स्कूल की प्रधानाचार्य नीलम जैन ने पूरे घटनाक्रम से विभाग के उच्च अधिकारियों को अवगत कराया। विद्यालय समय में शराब पीकर हंगामा करने एवं थाने में प्राथमिकी दर्ज होने पर विभाग ने उपप्रधानाचार्य रेगर को तत्काल एपीओ कर दिया। उसका मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय शाहपुरा में उपस्थिति देने के आदेश दिए।

Hindi News / Bhilwara / शराब के नशे में स्कूल पहुंचा उप प्रधानाचार्य, गाली-गलौच और हंगामा करने पर हो गया ये बड़ा एक्शन

ट्रेंडिंग वीडियो