ये रहेगा कार्यक्रम
चौबे ने पत्रकार वार्ता में बताया कि कथा के प्रथम दिन धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री 6 नवम्बर सुबह भीलवाड़ा आएंगे। कथा में 8 नवंबर को सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक दिव्य दरबार लगेगा। बागेश्वर बालाजी की कृपा जिन भक्तों पर होती है, उनको गुरुदेव मंच पर बुलाते हैं।चौबे ने बताया कि शास्त्री की कथा का मुख्य उद्देश्य सभी को हरि, प्रभु, हनुमंत, भक्त हनुमान व प्रभु श्रीराम से जोड़ना है। शास्त्री युवा संत है जो खुले मंच से सनातन धर्म के लिए बोलते हैं। चौबे ने कहा कि दिव्य दरबार में गंभीर मरीज नहीं आए। मरीज के परिजन उनकी फोटो लेकर आ सकते हैं। दरबार में किसी से भी दान, दक्षिणा व शुल्क नहीं लिया जाता है।