जिले में संसाधन विभाग के अधीन छोटे-बड़े साठ बांध और तालाब है। इनकी देखरेख से लेकर सुरक्षा की जिम्मेदारी अभियंताओं के जिम्मे है। बांधों पर निर्माण कार्य पर निगरानी रखना और उच्चाधिकारियों से समन्वय का काम इनके जिम्मे है। लेकिन अभियंताओं के पद रिक्त होने से बांधों की मरम्मत से लेकर सुरक्षा प्रभावित हो रही है।
अभियंताओं की कमी के कारण एक अभियंताओं पर कई डिवीजनों का अतिरिक्त प्रभार सौंपकर काम चलाया जा रहा है। इससे अभियंता अपनी जिम्मेदारी का काम भी पूरा नहीं कर पाते। खासतौर से मानसून के दौरान परेशानी आती है। अतिवृष्टि के दौरान भागदौड़ सबसे ज्यादा होती है।
अभियंताओं की कमी है। खासतौर से कनिष्ठ अभियंताओं के पद रिक्त है। अभियंता ही निर्माण कार्य पर नजर रखने समेत कई कार्य देखते है। अभियंताओं की कमी से काम प्रभावित हो रहा है।
– प्रमोद वाघरानी, बाढ़ नियंत्रण कक्ष प्रभारी