31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुशियों भरी बारिश, राजस्थान में 5 साल के बाद इस नदी में आया पानी, महिलाओं ने चुनरी ओढ़ाकर किया स्वागत

Monsoon 2024: भीलवाड़ा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में जोरदार बारिश हुई। झमाझम बारिश जारी रहने से नदी-नाले उफान पर हैं। कई जगह पानी ने रास्ते रोक दिए।

2 min read
Google source verification
water in Khari River

Monsoon 2024: तीन दशक से अकाल की मार झेल रहे आसींद क्षेत्र पर आखिर मेघ मेहरबान हुए। क्षेत्र में झमाझम बरसात और कोठारी नदी के धारा प्रवाह बहने से 27 साल बाद खारी बांध लबालब हो गया। बांध पर दो फीट की चादर चल रही है। इससे क्षेत्र के लोगों में हर्ष है। वहीं दूसरी तरफ 5 साल बाद गुलाबपुरा खारी नदी में पानी की आवक शुरू हो गई है। इससे नदी के दोनों छोरों पर खेती करने वाले किसानों के चेहरे खिल गए हैं।

इस बीच प्रशासन ने विजयनगर गुलाबपुरा मार्ग को एहतियात के तौर पर बांस बलिया लगाकर बंद कर दिया गया है। पानी आने से खेतों में बने कुओं का जलस्तर बढ़ेगा। बता दें कि नदी का पानी सड़क तक पहुंच चुका है। यहां सड़क पर डेढ़ फीट ऊपर तक पानी बह रहा है। वहीं दूसरी तरफ नदी में पानी आने पर स्थानीय ग्रामीणों ने नारियल और चुनरी ओढ़ाकर स्वागत किया। नदी देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई है।

खारी बांध पर चली चादर

उधर, भीलवाड़ा के ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार को भी जोरदार बारिश हुई। झमाझम बारिश जारी रहने से नदी-नाले उफान पर हैं। कई जगह पानी ने रास्ते रोक दिए। शक्करगढ़ में सर्वाधिक ढाई, जहाजपुर में सवा दो और कोटड़ी-बिजौलियां में दो इंच बारिश हुई। इस बार भीलवाड़ा-शाहपुरा जिले में औसत की 28 प्रतिशत बारिश अधिक हो गई है। आसींद क्षेत्र का खारी बांध वर्ष-1997 में लबालब हुआ था।

उसके बाद क्षेत्र में बारिश अच्छी नहीं हुई। इससे खारी बांध जीरो लेवल से ऊपर नहीं उठ पाया। क्षेत्र तीस दशक से अकाल की मार झेल रहा है। कुएं-बावड़ी का जलस्तर काफी नीचे चला गया। इससे पेयजल के साथ सिंचाई के लिए पानी ही उपलब्ध नहीं था। मानसून की मेहरबानी से इस बार शुक्रवार रात खारी बांध की चादर चल गई। इसका पता चलने पर सुबह ग्रामीणों की भीड़ पाल पर उमड़ पड़ी। उधर, कोठरी नदी के आठ साल बाद उफान पर आने से गंगापुर-बागोर मार्ग पर पुलिया पर एक फीट पानी चल रहा था। जहाजपुर, शक्करगढ़ व कोटड़ी में शनिवार को मूसलाधार बरसात हुई।

यह भी पढ़ें- Very Heavy Rain Warning: मौसम विभाग की एक और बड़ी चेतावनी, आज अतिभारी बारिश करेगी बेहाल

Story Loader