पुलिस सिधू के आदेशानुसार पुलिस निरीक्षक शिवराज गुर्जर को आरपीएल से थाना पुर, नंदलाल रिणवां को बनेड़ा से सुभाषनगर, मोहम्मद इमरान को हनुमाननगर से महिला थाना व कारोई थाना प्रभारी मूलचंद को भीमगंज थाना प्रभारी लगाया गया है। इसी प्रकार निरीक्षक हरीश सांखला को आसींद से हनुमाननगर, पुष्पा कसौटिया को सुभाषनगर से हमीरगढ़, सुरजीत को भीमगंज से मांडलगढ़, सतीश मीणा को गुलाबपुरा से आसींद, गजराज चौधरी को पुर से गुलाबपुरा तथा शिल्पा भादविया को महिला थाने से एसआईयूसीएडब्ल्यू यूनिट प्रभारी नियुक्त किया गया है।
उपनिरीक्षकों को भी जिम्मेदारी
इसी प्रकार उपनिरीक्षकों को भी थानों की कमान सौंपी गई है। उपनिरीक्षक हंसपाल सिंह को कारोही, उपनिरीक्षक सुरेन्द्र सिंह को रायपुर, उपनिरीक्षक खींवराज को कोटड़ी व उपनिरीक्षक सरवर खां को पारोली, शिवचरण को बडलियास, दिलीप सिंह को काछोला, कुलदीप सिंह को शक्करगढ़, दलपत सिंह को फूलियाकलां थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है।
इन्हें मिली सैंकड अधिकारी की जिम्मेदारी
उप निरीक्षक भंवरलाल को कोटड़ी से द्वितीय अधिकारी सुभाषनगर, शक्करगढ़ थाना प्रभारी राजूराम काला को द्वितीय अधिकारी कोतवाली, बलवीर खां द्वितीय अधिकारी मांडलगढ़ से द्वितीय अधिकारी प्रतापनगर, हनुमानाराम को लाइन से द्वितीय अधिकारी सुभाषनगर, सुरेन्द्र कुमार को लाइन से द्वितीय अधिकारी कोतवाली व राधा अहीर को एसआईयूसीएडब्ल्यु से द्वितीय अधिकारी प्रतापनगर लगाया है।