इससे पहले छात्रसंघ उद्घाटन के एक कार्यक्रम में जब मुख्यमंत्री जोधपुर आईं थी तब गजेन्द्र सिंह शेखावत को मंच पर स्थान तो दिया गया था। लेकिन उनको सीएम के साथ बैठाने की जगह पीछे की लाइन में बैठा दिया गया था।
‘आपके शहर के एक मुख्यमंत्री हुआ करते थे, जो कि जोधपुर के बूते ही राजनीति में आगे गए। उनके ज्यादा हमने जोधपुर के लिए काम करवाए, लेकिन फिर भी लोग अफवाह फैलाते हैं कि जोधपुर के लिए कुछ नहीं किया।’ यह बात मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने गुरुवार को शहर में लोकार्पण और शिलान्यास समारोह में कही। उन्होंने सारण नगर के समीप 18 लोकार्पण और शिलान्यास किए। साथ ही बीजेएस कॉलोनी में ओवरब्रिज का शिलान्यास किया। दोनों जगह सभाओं को संबोधित किया। सीएम ने आगामी चुनावों के लिए साथ देने की शपथ भी दिलाई। जोधपुर विकास प्राधिकरण की ओर से शहर में करवाए जा रहे कार्यों को गिनाया। पहले कार्यक्रम में जहां जाट समाज के आराध्य लोक देवता वीर तेजाजी के नारे लगे, तो दूसरे कार्यक्रम में राजपूत समाज की ओर से सीएम का स्वागत किया गया। दोनों कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद सीएम धार्मिक कार्यक्रम में शिरकत भी की। उन्होंने शहर में 15 करोड़ रुपए के लोकार्पण और शिलान्यास एक ही दिन में किए।