scriptसीएम राजे ने प्रदेश अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार गजेन्द्र सिंह शेखावत के साथ साझा किया मंच, सियासी गलियारे में हलचल! | Gajendra Singh Shekhawat Welcomed to CM Raje in Jodhpur | Patrika News
भीलवाड़ा

सीएम राजे ने प्रदेश अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार गजेन्द्र सिंह शेखावत के साथ साझा किया मंच, सियासी गलियारे में हलचल!

इससे पहले छात्रसंघ उद्घाटन के एक कार्यक्रम में जब मुख्यमंत्री जोधपुर आईं थी तब Gajendra Singh Shekhawat को मंच पर स्थान तो दिया गया था लेकिन…

भीलवाड़ाJun 22, 2018 / 01:01 pm

dinesh

Vasundhara
जोधपुर। CM Vasundhara Raje गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर जोधपुर पहुंची। एयरपोर्ट पर स्वागत करने पहुंचे मंत्रियों में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार और केन्द्रीय कृषि मंत्री gajendra singh shekhawat भी शामिल थे। शेखावत का सीएम राजे के साथ मंच साझा करना लोगों में चर्चा बना रहा। वसुंधरा राजे प्रदेश अध्यक्ष पद पर गजेन्द्र सिंह का खुला विरोध कर रही हैं। ऐसे में गजेन्द्र सिंह की ओर से राजे का स्वागत करना राजनीतिक हलकों में एक नई चर्चा बन गया है।
पिछली बार पीछे की लाइन में थे
इससे पहले छात्रसंघ उद्घाटन के एक कार्यक्रम में जब मुख्यमंत्री जोधपुर आईं थी तब गजेन्द्र सिंह शेखावत को मंच पर स्थान तो दिया गया था। लेकिन उनको सीएम के साथ बैठाने की जगह पीछे की लाइन में बैठा दिया गया था।
सीएम ने किए 18 लोकार्पण और शिलान्यास
‘आपके शहर के एक मुख्यमंत्री हुआ करते थे, जो कि जोधपुर के बूते ही राजनीति में आगे गए। उनके ज्यादा हमने जोधपुर के लिए काम करवाए, लेकिन फिर भी लोग अफवाह फैलाते हैं कि जोधपुर के लिए कुछ नहीं किया।’ यह बात मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने गुरुवार को शहर में लोकार्पण और शिलान्यास समारोह में कही। उन्होंने सारण नगर के समीप 18 लोकार्पण और शिलान्यास किए। साथ ही बीजेएस कॉलोनी में ओवरब्रिज का शिलान्यास किया। दोनों जगह सभाओं को संबोधित किया। सीएम ने आगामी चुनावों के लिए साथ देने की शपथ भी दिलाई। जोधपुर विकास प्राधिकरण की ओर से शहर में करवाए जा रहे कार्यों को गिनाया। पहले कार्यक्रम में जहां जाट समाज के आराध्य लोक देवता वीर तेजाजी के नारे लगे, तो दूसरे कार्यक्रम में राजपूत समाज की ओर से सीएम का स्वागत किया गया। दोनों कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद सीएम धार्मिक कार्यक्रम में शिरकत भी की। उन्होंने शहर में 15 करोड़ रुपए के लोकार्पण और शिलान्यास एक ही दिन में किए।

Hindi News / Bhilwara / सीएम राजे ने प्रदेश अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार गजेन्द्र सिंह शेखावत के साथ साझा किया मंच, सियासी गलियारे में हलचल!

ट्रेंडिंग वीडियो