script40 हजार की रिश्वत लेते वनकर्मी गिरफ्तार, भीलवाड़ा एसीबी टीम की बेंगू में कार्रवाई | Forest worker arrested taking bribe | Patrika News
भीलवाड़ा

40 हजार की रिश्वत लेते वनकर्मी गिरफ्तार, भीलवाड़ा एसीबी टीम की बेंगू में कार्रवाई

चित्तौडग़ढ़ जिले के बेंगू में वन विभाग के कर्मचारी को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया

भीलवाड़ाDec 14, 2017 / 09:57 pm

tej narayan

Bhilwara, Bhilwara News, Forest worker arrested taking bribe,  Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

भीलवाड़ा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने गुरुवार को चित्तौडग़ढ़ जिले के बेंगू में वन विभाग के कर्मचारी को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।

भीलवाड़ा/ चित्तौडग़ढ़।

भीलवाड़ा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने गुरुवार को चित्तौडग़ढ़ जिले के बेंगू में वन विभाग के कर्मचारी को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। यह राशि जल स्वावलंबन फेज द्वितीय के तहत किए गए कार्य के बदले भुगतान करने की एवज में मांगी थी।
READ: जॉब के नाम पर भोपाल की किशोरी को भीलवाड़ा बुलाकर देह व्यापार में धकेला

ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश गुप्ता को गत 4 दिसम्बर को सामरिया गांव वन प्रबंधन एवं सुरक्षा समिति प्रमुख बड़ी का खेड़ा निवासी नंदा भील और सचिव जलसागर निवासी रघुनाथ मीणा ने जल स्वावलंबन योजना में किए गए कार्य के भुगतान की एवज में रिश्वत मांगने की शिकायत की थी। परिवादियों ने बताया कि उन्होंने जल स्वावलंबन के अंतर्गत नाडी निर्माण कार्य कराया था। कार्य के चेक भुगतान के एवज में बेगूं में वन विभाग में बाबू सुनील सैनी ने 29.5 प्रतिशत कमीशन के रूप में रिश्वत की मांग की।
READ: सरकारी स्कूल को पीपीपी मोड पर दिए जाने के विरोध में ग्रामीण सड़कों पर, तालाबंदी कर जताया विरोध

दो दिन पहले सुनील सैनी ने समिति के सदस्यों से 50 हजार रुपए रिश्वत के रूप में लिए थे। आरोपित सुनील सैनी वनरक्षक होकर कार्यालय में लिपिक का कार्य करता है। ऐसे में लेन-देन सुनील सैनी करता है। शिकायत के सत्यापन में ४० हजार रुपए देना तय हुआ। इस पर भीलवाड़ा एसीबी स्थित निरीक्षक निरीक्षक हनुमानसिंह चौधरी की अगुवाई में टीम तैयार की। टीम में हैड कांस्टेबल ईश्वरसिंह, रामपाल तेली, जयंत, अरविंद नारायण, अभिषेक, नेमीचंद पहाडि़या, गोपाल जोशी, हेमेन्द्र, प्रेमचंद एवं विनोद कुमार को शामिल किया गया।
कार्यालय में बैठा मिला, रिश्वत लेकर जेब में रखी

टीम परिवादियों को साथ लेकर दोपहर में बेंगू पहुंची। वन विभाग के कार्यालय में सुनील सैनी बैठ मिला। परिवादी ने रिश्वत के ४० हजार रुपए सुनील को दे दिए। राशि लेने के बाद उसने पेंट की जेब में रख ली। इशारा मिलते ही एसीबी टीम ने दबिश दे दी। टीम ने उसे गिरफ्तार कर रिश्वत की राशि बरामद कर ली।

Hindi News / Bhilwara / 40 हजार की रिश्वत लेते वनकर्मी गिरफ्तार, भीलवाड़ा एसीबी टीम की बेंगू में कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो