पुलिस के अनुसार लेहरू जाट की छह की बेटी चिंकी को मां पालने में सुलाकर पास ही बाड़े में गोवंश में को चारा डालने चली गई। इस दौरान श्वान घर में घुस गया। पालने में सो रही बच्ची के चेहरे को चबा दिया। कुछ पल में मां लौटी तो बेटी को श्वान के चबाता देखकर उसकी चीख निकल गई। उसने श्वान को भगाने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो सकी।
मां के चिल्लाने से लोग पहुंचे और बच्ची को श्वान के मुंह से छुड़ाया। श्वान के काटने से बच्ची का जबड़ा बाहर आ गया। उसे भीलवाड़ा लाया गया। जहां उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में कई दिनों से आवारा श्वान से लोग परेशान हैं। आए दिन वे किसी ने किसी को काट रहे हैं।