भीलवाड़ा

आबादी क्षेत्र के नाले में पहुंचा 10 फीट लंबा मगरमच्छ, लोगों में मचा हड़कंप

मांडलगढ़ कस्बे में बस स्टैंड के निकट नाले में पहुंचे मगरमच्छ ने बुधवार सुबह सनसनी फैला दी। मौके पर भीड़ हो गई। वन विभाग ने रेस्क्यू कर मगरमच्छ को बूंदी क्षेत्र के गरड़दा डैम छोड़ा।

भीलवाड़ाSep 11, 2024 / 06:37 pm

Kamlesh Sharma

भीलवाड़ा। मांडलगढ़ कस्बे में बस स्टैंड के निकट नाले में पहुंचे मगरमच्छ ने बुधवार सुबह सनसनी फैला दी। मौके पर भीड़ हो गई। वन विभाग ने रेस्क्यू कर मगरमच्छ को बूंदी क्षेत्र के गरड़दा डैम छोड़ा।
जानकारी के अनुसार, जालेश्वर तालाब के ओवरफ्लो से बरसाती पानी के साथ मगरमच्छ नाले में आ गया। बस स्टैंड के समीप सामुदायिक शौचालय पर सुबह लोग आए तो मगरमच्छ को देखा। लोग एकत्र हो गए। सेल्फी लेने लगे। मगरमच्छ की तस्वीर व वीडियो वायरल हो गया।
नाले की दोनों दीवारों पर लोग जमा हो गए। क्षेत्रीय वन अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि रविंद्र सिंह टीम समेत पहुंचे। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ा। उसे गरड़दा डैम में छोड़ दिया। मगरमच्छ लगभग 10 फीट लंबा, वजन 70 किलो एवं उम्र लगभग 14 वर्ष है।

Hindi News / Bhilwara / आबादी क्षेत्र के नाले में पहुंचा 10 फीट लंबा मगरमच्छ, लोगों में मचा हड़कंप

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.