scriptअदालत की बैरक में भिड़े बंदी, दोनों हुए जख्मी एक दूसरे को बताया अपराधी | Court clashed prisoner barracks in bhilwara | Patrika News
भीलवाड़ा

अदालत की बैरक में भिड़े बंदी, दोनों हुए जख्मी एक दूसरे को बताया अपराधी

जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर स्थित बैरक में सोमवार दोपहर दो बंदी आपस में भिड़ गए दोनों को चोटें आई

भीलवाड़ाDec 11, 2017 / 09:28 pm

tej narayan

Bhilwara, bhilwara news, Court clashed prisoner barracks in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara, Bhilwara latest news in hindi, Latest news in bhilwara

जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर स्थित बैरक में सोमवार दोपहर दो बंदी आपस में भिड़ गए दोनों को चोटें आई

भीलवाड़ा।

जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर स्थित बैरक में सोमवार दोपहर दो बंदी आपस में भिड़ गए। दोनों को चोटें आई। एक-दूसरे पर आरोप लगाते हाथापाई की। इससे हंगामा खड़ा हो गया। चालानी गार्डों ने दोनों को बाहर निकाला। उसके बाद कोतवाली पुलिस पहुंची। मारपीट में दोनों को चोट आने से उनका महात्मा गांधी अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया गया। दोनों बंदियों ने एक-दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट कोतवाली में दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
READ: बहनों की डोली से पहले उठी भाई की अर्थी, हर आंख हुई नम

कोतवाल वृद्धिचंद गुर्जर ने बताया कि हमीरगढ़ निवासी विपिनसिंह डकैती व भिनाय क्षेत्र का घीसूलाल गुर्जर वाहन चोरी मामले में जिला कारागार में बंद है। दोनों को सोमवार को जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में पेशी पर लाया। दोनों बैरक में बंद थे। एक-दूसरे को अपराधी बताते दोनों उलझ गए। मामले ने इतना तूल पकड़ा कि वह मारपीट पर उतारू हो गए।
READ: दुपहिया वाहन को बचाने के चक्कर में वैन नहर में गिरी, पांच घायल

अन्य बंदियों ने उनको बचाने का भी प्रयास किया। इस दौरान वहां मौजूद चालानी गार्डों ने तत्काल स्थिति को संभालते हुए उनको बैरक से निकाला। कोतवाली पुलिस ने दोनों का प्राथमिक उपचार करा कर उनसे रिपोर्ट ली।
बजरी से भरे तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त

हनुमाननगर में रोक के बावजूद भी हनुमाननगर थाना क्षेत्र में अवैध बजरी खनन व परिवहन नहीं थम रहा है। खनिज विभाग व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में रविवार रात अजमेर रोड़ पर अवैध बजरी ले जाते 3 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त कर ली। एक सप्ताह में यह दूसरी कार्रवाई है।
पुलिस ने बताया कि अजमेर-कोटा राजमार्ग पर रात को गश्त कर रही थी। इसी बीच अजमेर रोड़ पर अवैध रुप से बजरी से भरे तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली तेज गति से जा रहे थे।
पुलिस ने उन्हें रुकवाने का प्रयास किया, लेकिन चालक ने वाहन को तेज भगाना शुरु कर दिया। पुलिस ने तत्काल नाकेबंदी कर तीनों ट्रॉली को रोक लिया। इस पर पुलिस ने खनिज विभाग के अभियंता दिनेश सुथार को मामले की जानकारी दी। खनिज विभाग ने तत्काल कार्रवाई की।

Hindi News / Bhilwara / अदालत की बैरक में भिड़े बंदी, दोनों हुए जख्मी एक दूसरे को बताया अपराधी

ट्रेंडिंग वीडियो