scriptभीलवाड़ा में होगा चिल्ड्रन पार्क | Children park will be in Bhilwara | Patrika News
भीलवाड़ा

भीलवाड़ा में होगा चिल्ड्रन पार्क

Children park Bhilwara भीलवाड़ा शहर में अब बाशिंदों के लिए नगर वन होगा। करीब पचास बीघा क्षेत्र में बाशिंदे नगर वन का भ्रमण कर सकेंगे। यहां बड़ों के साथ बच्चों के लिए भी खास चिल्ड्रन पार्क होगा।

भीलवाड़ाFeb 18, 2024 / 08:50 pm

Narendra Kumar Verma

भीलवाड़ा में होगा ​चिल्ड्रन पार्क

भीलवाड़ा में होगा ​चिल्ड्रन पार्क

 

भीलवाड़ा शहर में अब बाशिंदों के लिए नगर वन होगा। करीब पचास बीघा क्षेत्र में बाशिंदे नगर वन का भ्रमण कर सकेंगे। यहां बड़ों के साथ बच्चों के लिए भी खास चिल्ड्रन पार्क होगा।


नगर विकास न्यास शहर में स्मृति वन की भांति नगर वन विकसित कर रहा है। न्यास ने आजादनगर में पचास बीघा से अधिक की भूमि चिन्हित की है। यहां बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए खास ही होेगा। नगर वन पर जल्द कार्य शुरू हो रहा है।

न्यास सचिव अभिषेक खन्ना ने बताया कि नगर वन को स्मृति वन से बेहतर सुविधाजनक एवं प्रकृति मय रूप से विकसित किया जाएगा। यहां हरी पहाडि़यां, कृत्रिम झील, साइकिल ट्रेक, फ्लावर जोन एवं एक्टिवेशन जोन होंगे। बच्चों के लिए चिल्ड्रन पार्क में विभिन्न खेल जोन, साइंस व ट्रेफिक जोन भी होगा। पार्क में स्कूली बच्चों के सीखने के लिए ज्ञान-विज्ञान की कई जानकारी खेल के रूप में विकसित की जाएगी।

Hindi News / Bhilwara / भीलवाड़ा में होगा चिल्ड्रन पार्क

ट्रेंडिंग वीडियो