पड़ोसियों को कह गए कि गोवर्धन 50 हजार लेकर सांखलिया आ जाए। नहीं तो रामप्यारी को मार देंगे। परिवादी ने बताया कि 8 जून को रामप्यारी को कुएं में धकेल कर मार दिया। पुलिस ने दहेज हत्या में अभियुक्त मदन को गिरतार किया। विशिष्ट लोक अभियोजक संजू बापना ने अभियुक्त के खिलाफ 17 गवाह व 30 दस्तावेज पेश किए।