भीलवाड़ा में तेज अंधड़ से खासा नुकसान, जयपुर सहित कई जिलों में बारिश-आंधी का अलर्ट
उड़े टिन-टप्पर, गिरी दीवारें, फ सलों को भी नुकसान
बीगोद क्षेत्र में लगातार दूसरे दिन अंधड़ चलने से खासा नुकसान हुआ। क्षेत्र के खटवाड़ा गांव में पूर्व सरपंच सज्जनसिंह की फैक्ट्री के टिनशेड उड़ गए और दीवारें टूटकर गिर गई। जोजवा में सम्पत तेली के खेत पर लगा नेट हाउस टूट गया। इससे खीरा-ककड़ी की फ सल बर्बाद हो गई। कस्बे में रविवार को आए अंधड से बस स्टैण्ड पर बरगद का पेड़ गिरने से एक विद्युत पोल भी टूट गया था। इससे चौबीस घंटे तक आधे कस्बे में बिजली आपूर्ति ठप रही। मुकुंदपुरिया सरपंच हरजी रेबारी ने बताया कि ग़ांव के घूघरिया कंजर के मकान पर पेड़ गिरने से मकान क्षतिग्रस्त हुआ। अंधड के बाद बारिश से गली.मोहल्लों एवं सड़कों पर पानी बह निकला।