शहर व जिले में 10 के सिक्के का लेने-देन सुचारू करने के लिए राजस्थान पत्रिका ने अभियान चलाया। इसके तहत मंगलवार को भीलवाड़ा में गांधीनगर में साइकिल रिपेयरिंग व पंचर की दुकान, इलेक्ट्रिक शॉप, महावीर हॉस्पिटल चौराहा स्थित सब्जी विक्रेता पर राजस्थान जनमंच अध्यक्ष कैलाश सोनी के आग्रह पर व्यापारी पोस्टर हाथ में लेकर कहां हम करेंगे 10 रुपए के सिक्कों का लेनदेन। आसपास व अन्य दुकान के काउंटर पर 10 सिक्के के चलन में है। यहां 10 के सिक्के का लेन-देन किया जाता है, के पोस्टर लगवाए गए। संजय शर्मा, शुभम चेचानी, राजेश शर्मा, बाबू लाल गाडरी, पवन कुमार , किशन माली, राजू बैरवा, विनोद जाट उपस्थित थे। इन दुकानदारों ने कहा कि वे 10 के सिक्के लेने को तैयार है। इनका चलन सब्जी विक्रेताओं को माध्यम से कराने का भी आश्वासन दिया।
उधर, पांसल चौराहे स्थित एक ई-मित्र संचालक ने 10 के सिक्के लेने से मना किया तो ग्राहक ने कहा कि यह भारतीय मुद्रा है इसे लेने से कैसे मना कर सकते है। संचालक ने कहा कि बैंक वाले सिक्के नहीं ले रहे हैं।