scriptBhilwara news: भीलवाड़ा दुकानदार मांगने लगे 10 रुपए के सिक्के | Bhilwara shopkeepers started asking for 10 rupee coins | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news: भीलवाड़ा दुकानदार मांगने लगे 10 रुपए के सिक्के

भीलवाड़ा शहर के दुकानदार अब 10 रुपए के सिक्के मांगने लगे हैं। लेकिन उन्हें सिक्के नहीं मिल रहे है। सब्जी विक्रेता से लेकर पंचर निकालने वाले तक अब 10 का सिक्के लेने लगे हैं।

भीलवाड़ाSep 11, 2024 / 10:58 am

Suresh Jain

10 rupee coins started running in Bhilwara city

10 rupee coins started running in Bhilwara city

Bhilwara news : भीलवाड़ा शहर के दुकानदार अब 10 रुपए के सिक्के मांगने लगे हैं। लेकिन उन्हें सिक्के नहीं मिल रहे है। सब्जी विक्रेता से लेकर पंचर निकालने वाले तक अब 10 का सिक्के लेने लगे हैं। 10 के सिक्के चलने से व्यापारियों को राहत मिली है। लेकिन उनके पास सिक्के नहीं आ रहे हैं।
शहर व जिले में 10 के सिक्के का लेने-देन सुचारू करने के लिए राजस्थान पत्रिका ने अभियान चलाया। इसके तहत मंगलवार को भीलवाड़ा में गांधीनगर में साइकिल रिपेयरिंग व पंचर की दुकान, इलेक्ट्रिक शॉप, महावीर हॉस्पिटल चौराहा स्थित सब्जी विक्रेता पर राजस्थान जनमंच अध्यक्ष कैलाश सोनी के आग्रह पर व्यापारी पोस्टर हाथ में लेकर कहां हम करेंगे 10 रुपए के सिक्कों का लेनदेन। आसपास व अन्य दुकान के काउंटर पर 10 सिक्के के चलन में है। यहां 10 के सिक्के का लेन-देन किया जाता है, के पोस्टर लगवाए गए। संजय शर्मा, शुभम चेचानी, राजेश शर्मा, बाबू लाल गाडरी, पवन कुमार , किशन माली, राजू बैरवा, विनोद जाट उपस्थित थे। इन दुकानदारों ने कहा कि वे 10 के सिक्के लेने को तैयार है। इनका चलन सब्जी विक्रेताओं को माध्यम से कराने का भी आश्वासन दिया।
उधर, पांसल चौराहे स्थित एक ई-मित्र संचालक ने 10 के सिक्के लेने से मना किया तो ग्राहक ने कहा कि यह भारतीय मुद्रा है इसे लेने से कैसे मना कर सकते है। संचालक ने कहा कि बैंक वाले सिक्के नहीं ले रहे हैं।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news: भीलवाड़ा दुकानदार मांगने लगे 10 रुपए के सिक्के

ट्रेंडिंग वीडियो