scriptभीलवाड़ा में आई खुशियों की बहार! मेजा बांध पर चल रही 4 इंच की चादर, जलस्तर 24.2 फीट दर्ज | Bhilwara news weather update Rajasthanis are overjoyed! This monsoon 32 dams got overloaded… now 4 inches of water is flowing on Meja dam | Patrika News
भीलवाड़ा

भीलवाड़ा में आई खुशियों की बहार! मेजा बांध पर चल रही 4 इंच की चादर, जलस्तर 24.2 फीट दर्ज

Bhilwara Weather Updates : मेजा बांध का जलस्तर 24.2 फीट दर्ज किया गया है।

भीलवाड़ाSep 12, 2024 / 03:54 pm

Supriya Rani

Bhilwara News : भादो के आठवें दिन मानसून की गति बरकरार रही। मेघों ने अलसुबह मल्हार गाया। आसमान में कभी काले बादलों का डेरा तो कभी सूर्यदेव निकले। शहर में खंडवर्षा हुई। उधर, मेजा बांध का जलस्तर 24.2 फीट दर्ज किया गया। मेजा बांध में आ रहे नालों से पानी की आवक व एक पखवाड़े से चल रही लड़की बांध की चादर की गति धीमी हो गई। बांध की चादर अभी 4 इंच चल रही है।
bhilwara weather
रविवार को मातृकुंडिया बांध से मेजा फीडर के लिए छोड़े पानी से मेजा का जलस्तर 30 के करीब पहुंचने की उमीद है। बाढ़ नियंत्रण कक्ष के मुताबिक 32 बांध ओवरलो हैं।

bhilwara weather
बुधवार शाम 5 बजे तक अरवड़ पर 20, कोठारी पर 2, नाहर सागर व जेतपुरा बांध पर 25, उमेदसागर बांध 15, आगूंचा 21, देवसागर पाटन बांध में 14 मिमी वर्षा दर्ज की गई। शंभूगढ में 4 मिमी, गुलाबपुरा में 9, मांडलगढ में 11, काछोला में 33, भीलवाड़ा में 4, हमीरगढ में 5, पारोली में 12, बिजौलियां में 13 मिमी वर्षा हुई।

Hindi News / Bhilwara / भीलवाड़ा में आई खुशियों की बहार! मेजा बांध पर चल रही 4 इंच की चादर, जलस्तर 24.2 फीट दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो