जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि मुख्य समारोह को लेकर छात्र पीटी व व्यायाम की तैयारी कर रहे हैं। स्काउट गाइड की छात्राएं परेड की तैयारी में जुटी है। उधर कुछ छात्राएं पीटी व व्यायाम के दौरान जमीन पर बैठकर नाश्ता करते नजर आई है। छात्राओं के लिए बाहर से मंगवाया नाश्ते के कैरेट लाने के लिए कोई चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के नहीं होने पर छात्रों से ही कैरेट मंगवाए। एक दर्जन से अधिक छात्र फल के कैरेट बाहर से लेकर पुलिस लाइन मैदान ले गए। हालांकि शिक्षा अधिकारियों ने छात्रों से कैरेट मंगवाने से इंकार किया। जब पत्रिका फोटोग्राफर ने फोटो खींचे तो कुछ छात्र कैरेट छोड़कर चले गए लेकिन दूसरे छात्रों ने मैदान में रखवाए।