भीलवाड़ा

Bhilwara news : छात्राओं के अल्पाहार के लिए कैरेट लाने पड़े छात्रों को

गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह की तैयारी तेज
पुलिस लाइन स्टेडियम में होगा जिलास्तरीय समारोह

भीलवाड़ाJan 24, 2025 / 11:00 am

Suresh Jain

Students had to bring carrots for the snacks of the girl students

Bhilwara news : भीलवाड़ा में गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह की तैयारियां जोरों पर है। पुलिस लाइन स्टेडियम में 26 जनवरी को मुख्य समारोह में प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी अभ्यास में जुटे हैं। गुरुवार को विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने शारीरिक शिक्षक के नेतृत्व में अभ्यास किया। यहां 45 स्कूलों के 3790 विद्यार्थी पीटी और शारीरिक व्यायाम, एनसीसी, स्काउट गाइड समेत अन्य सामूहिक अभ्यास कर रहे हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि मुख्य समारोह को लेकर छात्र पीटी व व्यायाम की तैयारी कर रहे हैं। स्काउट गाइड की छात्राएं परेड की तैयारी में जुटी है। उधर कुछ छात्राएं पीटी व व्यायाम के दौरान जमीन पर बैठकर नाश्ता करते नजर आई है। छात्राओं के लिए बाहर से मंगवाया नाश्ते के कैरेट लाने के लिए कोई चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के नहीं होने पर छात्रों से ही कैरेट मंगवाए। एक दर्जन से अधिक छात्र फल के कैरेट बाहर से लेकर पुलिस लाइन मैदान ले गए। हालांकि शिक्षा अधिकारियों ने छात्रों से कैरेट मंगवाने से इंकार किया। जब पत्रिका फोटोग्राफर ने फोटो खींचे तो कुछ छात्र कैरेट छोड़कर चले गए लेकिन दूसरे छात्रों ने मैदान में रखवाए।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : छात्राओं के अल्पाहार के लिए कैरेट लाने पड़े छात्रों को

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.