भीलवाड़ा

Bhilwara news : रीट आवेदन व संशोधन का अंतिम अवसर

17 से 19 तक कर सकेंगे आवेदन

भीलवाड़ाJan 16, 2025 / 10:17 am

Suresh Jain

Last chance for REET application and correction

Bhilwara news : रीट के जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन की अंतिम दिन 15 जनवरी तक चालान जनरेट कर परीक्षा शुल्क जमा करा दिया। आवेदन पत्र नहीं भरा अथवा आवेदन पत्र सबमिट कर प्रिंट नहीं लिया तो ऐसे अभ्यर्थियों को 17 से 19 जनवरी रात 12 बजे तक अंतिम अवसर दिया है। ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने परीक्षा केन्द्र प्राथमिकता में उन 9 जिलों को अंकित कर दिया, जिन्हें राज्य सरकार ने निरस्त कर दिया, वे केवल अपने परीक्षा केन्द्र की प्राथमिकता में निशुल्क संशोधन कर सकेंगे। ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने आवेदन पत्र भरने में त्रुटि की अथवा त्रुटि रह गई तो संशोधन का अंतिम अवसर दिया है। संशोधन शुल्क 200 रुपए का चालान जमा कराना होगा। चालान वेरिफाई होने के पश्चात संशोधन शुल्क का चालान नम्बर, आवेदन पत्र, रजिस्ट्रेशन कमांक, माता का नाम, जन्म दिनांक आदि भरने पर एवं ओटीपी वेरिफाई करने पर आवेदन पत्र खुल पाएगा। अभ्यर्थी अपने नाम , पिता का नाम, माता का नाम, जन्म दिनांक, मोबाईल नम्बर, परीक्षा का लेवल एवं परीक्षा केन्द्र का प्राथमिकता क्रम में कोई सशोधन नहीं कर सकेगा। इसके अतिरिक्त अन्य प्रविष्टियों में संशोधन कर सकते है। संशोधन 17 से 19 जनवरी को रात 12 बजे तक कर सकेंगे।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : रीट आवेदन व संशोधन का अंतिम अवसर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.