भीलवाड़ा

Bhilwara news : स्वच्छता में प्रदेश को पहले पायदान पर लाने का प्रयास: दिलावर

गंदगी फैलाने वालों को पहले समझाएंगे, फिर लगाएंगे जुर्माना

भीलवाड़ाJan 15, 2025 / 10:50 am

Suresh Jain

Efforts to bring the state to the first rank in cleanliness: Dilawar

Bhilwara news : शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने राजस्थान स्वच्छता सर्वे में देश में पहले पायदान पर आए, इसके प्रयास कर रहे हैं। गंदगी फैलाने वाले लोगों को पहले समझाएंगे। फिर भी नहीं माने तो जुर्माना लगाया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छ भारत मिशन का बेहतर उपयोग हो। इसके लिए सरकार कार्य कर रही है। दिलावर मंगलवार को हरित मेले के समापन पर भीलवाड़ा आए थे। पत्रिका से बातचीत में पॉलिथीन के उपयोग नहीं करने का आह्वान किया और कहा कि देशभर में लाखों लोग प्रतिवर्ष पॉलिथीन के कारण होने वाली गंदगी से प्राण गंवा देते हैं। इसे बंद करना होगा।
बोर्ड परीक्षा के बाद करेंगे शिक्षकों के तबादले

शिक्षकों के तबादले पर रोक पर दिलावर बोले-अभी ओपन की परीक्षा हुई। मार्च में बोर्ड परीक्षाएं हैं। ऐसे समय पर तबादले करना सही नहीं था। पहले उपचुनाव आ गए थे। कोई समझदार भी इसकी मांग नहीं करता है। मार्च में बोर्ड परीक्षा के बाद शिक्षा विभाग में तबादले होंगे। पांच साल से जो डीपीसी नहीं हुई थी, वो डीपीसी कर हमने हजारों शिक्षकों को प्रमोट कर नियुक्ति दे रहे हैं। दिलावर ने कहा कि स्कूलों में शिक्षकों को मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध कर रखा है।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : स्वच्छता में प्रदेश को पहले पायदान पर लाने का प्रयास: दिलावर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.