scriptBhilwara news : ग्राहक सहज लेने लगे हैं 10-10 रुपए के सिक्के | Bhilwara news: Customers have started accepting 10-10 rupee coins comfortably | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : ग्राहक सहज लेने लगे हैं 10-10 रुपए के सिक्के

भीलवाड़ा शहर में अब हर व्यापारी वर्ग की जुबान पर 10 रुपए के सिक्के है।

भीलवाड़ाSep 19, 2024 / 10:58 am

Suresh Jain

10 rupee coins started running in Bhilwara

10 rupee coins started running in Bhilwara

Bhilwara news: भीलवाड़ा शहर में अब हर व्यापारी वर्ग की जुबान पर 10 रुपए के सिक्के है। सुपर मार्केट हो या कचोरी की दुकान वाले सभी अब 10 के सिक्के लेने लगे है। ग्राहक भी इसे सहज स्वीकार करने लगे है।
शहर में 10 रुपए के सिक्के के लेन देन को सुचारू रूप से चलन में लाने के लिए राजस्थान पत्रिका की पहल तथा राजस्थान जन मंच अध्यक्ष कैलाश सोनी के आग्रह पर भीलवाड़ा शहर के अजमेर रोड स्थित राधे कचौरी सेंटर पर पोस्टर हाथ मे लेकर कहां हम 10 रुपए के सिक्कों को लेन-देन करेंगे। मौके पर ग्राहकों ने भी सिक्के स्वीकार करने की बात कहीं है। कचोरी सेंटर संचालक सत्यनारायण गुर्जर, लक्ष्मण गुर्जर, महादेव गुर्जर, जगदीश सेन ने दुकान पर पोस्टर लगाया। इस दौरान संचालक ने बताया कि यहां आने वाले ग्राहक 100, 200 व 500 के नोट देते हैं। वापस खुल्ले देने होते हैं। इससे 10 रुपए के नोट बाजार में नहीं के बराबर होने और जो भी नोट आ रहे हैं कटे और फटे आ रहे हैं। इन्हें चलाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अब 10 के सिक्के चलने से ग्राहक के साथ हमे भी सुविधा होगी। रोशन प्रजापत, गब्बर सिंह, सुरेश कुमार प्रजापत ने कहा कि हम भी बाजार में सिक्के लेने व देने का काम करेंगे। इसी प्रकार बापूनगर स्थित जैन सुपर मार्केट के संचालक प्रदीप जैन ने पत्रिका से जारी पोस्टर दुकान पर लगाते कहा कि वे कई दिनों से लोगों से 10 के सिक्के ले रहे है। राजस्थान पत्रिका में 10 रुपए के सिक्के को लेकर जिस तरह से समाचार आ रहे है उससे आम उपभोक्ता भी जागरुक हुआ है। अब आसानी से ग्राहक भी 10 के सिक्के ले रहे है तो हम भी उनसे लेने व देने का काम कर रहे है।

Hindi News/ Bhilwara / Bhilwara news : ग्राहक सहज लेने लगे हैं 10-10 रुपए के सिक्के

ट्रेंडिंग वीडियो