Bhilwara news : भारत टेक्स वर्ष 2025 को लेकर रोड शो भीलवाड़ा के उद्मयी लेंगे हिस्सा
14 से 17 फरवरी 2025 को दिल्ली में टेक्सटाइल प्रदर्शन भारत टेक्स का होगा आयोजन
Road show for Bharat Tex year 2025 in Bhilwara
वBhilwara news : भारत टेक्स वर्ष 2025 को लेकर रोड शो भीलवाड़ा के उद्मयी लेंगे हिस्सा वस्त्र मंत्रालय एवं विभिन्न निर्यात संवर्धन परिषदों की ओर से 14 से 17 फरवरी 2025 को दिल्ली में टेक्सटाइल प्रदर्शन भारत टेक्स 2025 का आयोजन होगा। इसे लेकर भीलवाडा के टेक्सटाइल उद्यमियों के लिए शनिवार दोपहर एक बजे रोड शो होगा। यह आयोजन कॉन्फेडरेशन ऑफ इण्डियन टेक्सटाइल इण्डस्ट्री (सीआईटीआई), मेवाड़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री, राजस्थान टेक्सटाइल मिल्स एसोसियेशन एवं टेक्सप्रोसिल के सहयोग से होगा। मेवाड़ चैम्बर के महासचिव आरके जैन ने बताया कि भारत टेक्स प्रदर्शनी में साढे तीन हजार से अधिक उद्यमी एवं निर्यातक भाग लेगें। इसमें तीन हजार से अधिक विदेशी आयातकों एवं चालीस हजार से अधिक स्वदेशी उद्यमियों ने भाग लेने के लिए अभी तक रजिस्ट्रेशन कराया है। इसमें टेक्सटाइल के सभी क्षेत्र कॉटन, सिंथेटिक, जूट, वूल, टेक्नीकल टेक्सटाइल, एपैरेल के साथ होम टेक्सटाइल, होम फर्निशिंग, फ्लोर कवरिंग, कारपेट, हैंडीक्राफ्ट, हैंडलूम आदि सभी टेक्सटाइल उत्पादों का प्रदर्शन होगा। जैन ने बताया कि भीलवाडा में होने वाले रोड शो में वस्त्र मंत्रालय की ट्रेड एडवाजर शुभ्रा अतिथि होगी। सांसद दामोदर अग्रवाल, कलक्टर नमित मेहता, सीआईटीआई के चेयरमैन राकेश मेहरा, टेक्सप्रोसिल के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सिद्धार्थ राजगोपाल, आरटीएमए चेयरमैन डॉ एसएन मोदानी, मेवाड़ चैम्बर अध्यक्ष बीएम शर्मा अतिथि होंगे।
Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : भारत टेक्स वर्ष 2025 को लेकर रोड शो भीलवाड़ा के उद्मयी लेंगे हिस्सा