भीलवाड़ा

Bhilwara news : गार्गी और बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए 20 तक कर सकेंगे आवेदन

– राशि 2 फरवरी बसंत पंचमी पर डीबीटी के माध्यम से छात्राओं के खातों में डाली जाएगी

भीलवाड़ाJan 18, 2025 / 09:57 am

Suresh Jain

Applications can be made till 20th for Gargi and girl’s incentive award

Bhilwara news : गार्गी पुरस्कार और बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 जनवरी थी, लेकिन उसके बावजूद भीलवाड़ा जिले की पात्र बालिकाओं ने इसके लिए आवेदन नहीं किया। ऐसे में बालिका शिक्षा फाउंडेशन विभाग की ओर से एक बार फिर से आवेदन की तिथि को बढाकर 20 जनवरी तक कर अंतिम अवसर दिया है। पुरस्कार की राशि 2 फरवरी बसंत पंचमी के अवसर पर डीबीटी के माध्यम से छात्राओं के खातों में डाली जाएगी। पुरस्कार प्रमाण-पत्र शाला दर्पण पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन प्रदान किया जाएंगे। ऐसे में विभाग को इसकी तैयारी में जुटना है।
संस्था प्रधानों की लापरवाही

आरोप है कि विद्यालयों के संस्था प्रधानों की लापरवाही के कारण छात्राओं के आवेदन नहीं हो पा रहे। इसे लेकर पिछले दिनों मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अरूणा गारु ने सभी ब्लाँक सीबीईओ को आवेदन कराने के निर्देश दिए थे कि वे सभी पीईईओ को उनके अधीनस्थ स्कूलों को आवेदन कराने के लिए पाबंद करें। इसके बाद भी आवेदन करने की गति धीमी रही। अब भी जिले की छात्राएं ऐसी हैं, जिन्होंने अभी भी आवेदन नहीं किया। गार्गी पुरस्कार की प्रथम एवं द्वितीय किस्त सहित बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए आवेदन 17 अक्टूबर से आरंभ किए थे, जिनकी आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर निर्धारित थी। उसके बाद इसे 15 जनवरी तक बढाया गया था, लेकिन अभी भी हजारों पात्र बालिकाओं की ओर से आवेदन नहीं किया गया है।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : गार्गी और बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए 20 तक कर सकेंगे आवेदन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.