संस्था प्रधानों की लापरवाही
आरोप है कि विद्यालयों के संस्था प्रधानों की लापरवाही के कारण छात्राओं के आवेदन नहीं हो पा रहे। इसे लेकर पिछले दिनों मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अरूणा गारु ने सभी ब्लाँक सीबीईओ को आवेदन कराने के निर्देश दिए थे कि वे सभी पीईईओ को उनके अधीनस्थ स्कूलों को आवेदन कराने के लिए पाबंद करें। इसके बाद भी आवेदन करने की गति धीमी रही। अब भी जिले की छात्राएं ऐसी हैं, जिन्होंने अभी भी आवेदन नहीं किया। गार्गी पुरस्कार की प्रथम एवं द्वितीय किस्त सहित बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए आवेदन 17 अक्टूबर से आरंभ किए थे, जिनकी आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर निर्धारित थी। उसके बाद इसे 15 जनवरी तक बढाया गया था, लेकिन अभी भी हजारों पात्र बालिकाओं की ओर से आवेदन नहीं किया गया है।