भीलवाड़ा डेयरी के प्रबंध संचालक बीके पाठक ने बताया कि शहर के शिवाजी नगर कांवाखेडा में शिविर में दूध के 41 नमूनों में से 29 निम्न स्तर तथा पॉलोटेक्निक कॉलेज के सामने तिलक नगर सेक्टर-बी में शिविर में 42 सैंपल में से 15 निम्न स्तर के पाए गए। कुल सैंपल में से 50 प्रतिशत से अधिक फेल हुए। शिविर के दौरान उपभोक्ताओं को दूध एवं दूध से निर्मित उत्पादों के गुणवत्ता की जानकारी दी व सेहत के प्रति जागरूक किया। गुरुवार को हाऊसिंग बोर्ड शास्त्रीनगर में दूध की जांच का शिविर लगाया जाएगा। शिविर में दूध लाने वाले उपभोक्ताओं के सामने गुणवत्ता की जांच कर रिपोर्ट दी जाएगी।