scriptBhilwara news : खुले दूध के 50 प्रतिशत सैंपल फेल | Bhilwara news: 50 percent of open milk samples fail | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : खुले दूध के 50 प्रतिशत सैंपल फेल

दूध का दूध, पानी का पानी जांच अभियान

भीलवाड़ाJan 16, 2025 / 10:05 am

Suresh Jain

50 percent samples of open milk fail

50 percent samples of open milk fail

Bhilwara news : भीलवाड़ा जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि. के दूध का दूध, पानी का पानी जांच अभियान में 50 प्रतिशत से ज्यादा सैंपल गुणवत्ता की कसौटी पर फेल पाए गए। यह नमूने उस दूध के थे, जो दूधिए साइकिल या मोटरसाइकिल के जरिए घरों तक आपूर्ति करते हैं।
भीलवाड़ा डेयरी के प्रबंध संचालक बीके पाठक ने बताया कि शहर के शिवाजी नगर कांवाखेडा में शिविर में दूध के 41 नमूनों में से 29 निम्न स्तर तथा पॉलोटेक्निक कॉलेज के सामने तिलक नगर सेक्टर-बी में शिविर में 42 सैंपल में से 15 निम्न स्तर के पाए गए। कुल सैंपल में से 50 प्रतिशत से अधिक फेल हुए। शिविर के दौरान उपभोक्ताओं को दूध एवं दूध से निर्मित उत्पादों के गुणवत्ता की जानकारी दी व सेहत के प्रति जागरूक किया। गुरुवार को हाऊसिंग बोर्ड शास्त्रीनगर में दूध की जांच का शिविर लगाया जाएगा। शिविर में दूध लाने वाले उपभोक्ताओं के सामने गुणवत्ता की जांच कर रिपोर्ट दी जाएगी।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : खुले दूध के 50 प्रतिशत सैंपल फेल

ट्रेंडिंग वीडियो