भीलवाड़ा

Bhilwara news : मतदाता दिवस पर 14 सुपरवाइजर-बीएलओ का सम्मान

15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को सुबह 11 बजे कलक्ट्रेट सभागार में मनाया जाएगा

भीलवाड़ाJan 24, 2025 / 11:04 am

Suresh Jain

14 supervisors-BLOs honored on Voter’s Day

Bhilwara news : भीलवाड़ा मेंं 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को सुबह 11 बजे कलक्ट्रेट सभागार में मनाया जाएगा। इसमें चुनाव संबंधी कार्य पूर्ण निष्ठा के साथ करने वाले 14 सुपरवाइजर एवं बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) को सम्मानित किया जाएगा। सम्मान जिला कलक्टर नमित मेहता प्रदान करेंगे। इनमें योगेश दाधीच व्याख्याता राबाउमावि पुर, बीएलओ मोहम्मद इस्माइल रंगरेज शारीरिक शिक्षक राउप्रावि मंगलपुरा, आसींद से सुपरवाइजर नेमीचंद व्याख्याता राउमावि भादसी, बीएलओ पोखरलाल गुर्जर अध्यापक राउप्रावि गिरधरपुरा, मांडल से सुपरवाइजर हेमचंद सैनी व्याख्याता राउमावि भभाणा, बीएलओ प्रेमराज रैगर अध्यापक राउमावि गोरधनपुरा का चयन हुआ है। सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र से सुपरवाइजर कुलदीप मारू व्याख्याता राउमावि खैराबाद, बीएलओ सुंदर सिंह राणावत कनिष्ठ शिक्षक राप्रावि नई आबादी तिरोली, शाहपुरा से सुपरवाइजर महावीर सुथार प्राध्यापक राउमावि लांबियाकला, बीएलओ दिनेश कुमार कहार अध्यापक राउमावि रूपपुरा, जहाजपुर से सुपरवाइजर रामलाल रैगर प्रधानाचार्य राउमावि टीठोड़ा जागीर, बीएलओ मोडूराम गुर्जर प्रबोधक राउप्रावि जागोलाई तथा मांडलगढ़ से सुपरवाइजर धनराज मीणा व्याख्याता राउमावि सलावटिया व बीएलओ मुकेश कुमार अध्यापक राउमावि होड़ा शामिल है। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिला परिषद के सीईओ चंद्रभान सिंह भाटी ने बैठक ली। सीडीईओ अरुणा गारू, डीईओ योगेश पारीक मौजूद थे।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : मतदाता दिवस पर 14 सुपरवाइजर-बीएलओ का सम्मान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.