Bhilwara news : कीटनाशक दवा, बीज और खाद के 14 सैंपल फेल, होगी कार्रवाई
कृषि विभाग भीलवाड़ा की कार्रवाई
14 samples of pesticides, seeds and fertilizers fail, action will be taken
Bhilwara news : कृषि विभाग की ओर से रबी व खरीफ फसलों के बीच गुणवत्ता नियंत्रण कार्यक्रम के तहत खाद, कीटनाशक दवाइयों व बीज के 559 नमूने लिए। परीक्षण के लिए इन्हें विभाग की प्रयोगशाला में भेजा गया। प्रयोगशाला से मिली रिपोर्ट के अनुसार कीटनाशक दवा का एक, 12 खाद के तथा एक बीज का सैंपल फैल व निम्न स्तर का पाया गया। मामले में कार्रवाई की जा रही है। बीज के 301, खाद के 190 कीटनाशक दवा के 68 सैंपल लिए थे।कृषि उप निदेशक गोपाल लाल कुमावत ने बताया कि सभी खाद, बीज, दवा अन्य कीटनाशक दवाई विक्रेताओं को निर्देश दिए कि वे किसानों को केवल प्रमाणित खाद, बीज, दवा अन्य कीटनाशक दवाएं उपलब्ध करवाएं। इससे कृषि पैदावार में बढ़ोतरी हो सके। नमूने जांच के लिए भेजने का मकसद किसानों को उत्तम किस्म की खाद, बीज व दवाइयां मुहैया करवाना है। उन्होंने बताया कि बीज का एस सैम्पल आरजिया चौराहा स्थित सावरियां सिड्स तथा कीटनाशक दवा का सैम्पल मांडलगढ़ के श्रीराधे किसान सेवा केन्द्र का शामिल है।
Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : कीटनाशक दवा, बीज और खाद के 14 सैंपल फेल, होगी कार्रवाई