भीलवाड़ा

आराम में है भीलवाड़ा सर्किट हाउस

विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद से भीलवाड़ा सर्किट हाउस में सन्नाटा पसरा है। आचार संहिता के बाद मंत्रियों, जनप्रतिनिधियों व संगठनों के नेताओं की आवाजाही थम गई तो सर्किट हाउस आराम की मुद्रा में आ गया।

भीलवाड़ाOct 29, 2023 / 06:32 pm

Narendra Kumar Verma

भीलवाड़ा सर्किट हाउस

विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद से भीलवाड़ा सर्किट हाउस में सन्नाटा पसरा है। आचार संहिता के बाद मंत्रियों, जनप्रतिनिधियों व संगठनों के नेताओं की आवाजाही थम गई तो सर्किट हाउस आराम की मुद्रा में आ गया। इसी सन्नाटे के बीच सर्किट हाउस प्रशासन यहां की आंतरिक व्यवस्था बदलने में जुटा है।
वीआईपी कक्ष पर लॉक

सर्किट हाऊस में सभी 23 कक्ष अच्छी सुविधा युक्त हैं। 101 नंबर वीआईपी कक्ष है। आसपास के परिसर वीआईपी लॉन्ज में शामिल है। इसी कक्ष में सीएम, कैबिनेट व राज्यमंत्री, विशिष्ट अतिथि रूकते है। यह वीआईपी कक्ष अभी बंद है। यहां के तमाम कक्षों के साज-सज्जा व इलेक्टि्रक व्यवस्था में बदलाव के साथगार्डन व हरे भरे वृक्षों की सार संभाल की जा रही है।
पर्यवेक्षकों का बनेगा नियंत्रण कक्ष

सर्किट हाउस में आगामी दिनों में निर्वाचन आयोग के पर्यवेक्षकों का ही मुख्यत ठहराव होगा। यहां सातों विधानसभा के लिए नियुक्त पर्यवेक्षकों के साथ ही अन्य पर्यवेक्षकों के रूकने की व्यवस्था होगी। पर्यवेक्षकों के लिए विशेष चुनावी नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। यह नियंत्रण कक्ष पूर्णत: हाईटेक होगा। इसके लिए यूआईटी की टीम काम कर रही है।
आचार संहिता की कर रहे पालना

स्थानीय सर्किट हाउस के सीनियर मैनेजर हरीश कुलश्रेष्ठ बताते है कि आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित की जा रही है। यहां रूम मुख्यत: चुनावी ड्यूटी में लगे राजकीय अधिकारियों के लिए ही रूम खोले जा रहे है। यहां जल्द ही चुनावी पर्यवेक्षक भी आ कर रूकेंगे।

Hindi News / Bhilwara / आराम में है भीलवाड़ा सर्किट हाउस

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.