पत्थरों के ढेर में तब्दील बिजौलियां
बिजौलियां क्षेत्र पत्थरों के ढेर में तब्दील हो गया है। माल निकाला, काम में लिया और वेस्टेज वहीं छोड़ दिया। कुछ इसी तर्ज पर यहां खनन हो रहा है। विभाग खान ने मालिकों को भूमि पुन: समतल करने के लिए पाबंद नहीं किया।दोहन के नियम
सैंडस्टोन के लिए क्वारी लाइसेंस प्रणाली से खनन पट्टे आवंटित किए हैं। माइका, क्वार्ट्ज, फेल्सपार, चाइना क्ले, सोपस्टोन की लीज है। भीलवाड़ा जिले के भूगर्भ में तीन प्रकृति के खनिज हैं, जिन्हें मैटेलिक, नॉन मैटेलिक तथा अप्रधान श्रेणी में विभक्त हैं।राजस्थान के 9 जिलों की ‘पहचान’ पर भी संकट, भजनलाल सरकार की इस योजना पर फंसा पेंच
इनका कहना है
खनिज विभाग खनन क्षेत्र में लगे मलबे के ढेर का उपयोग ढूंढऩे में लगा है। यह मलबा विदेशी मुद्रा भी अर्जित कर रहा है। कोबल्स की विदेशी बाजार में मांग है। ओवर बर्डन के पत्थरों का उपयोग भवन निर्माण में किया जाए तो चुनाई पत्थरों की खदानों पर दबाव घटेगा। इसके अलावा सड़क निर्माण में भी इसका उपयोग किया जा सकता है। सरकार को मिलने वाले सुझावों के आधार पर पॉलिसी बनाई जा सकती है।-ओपी काबरा, अधीक्षण अभियंता, खनिज विभाग भीलवाड़ा